जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष राणा कुमार झा ने किया. इस दौरान कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक के दौरान कई मांगों पर जोर दिया गया. इस दौरान सभी ने अपनी बातों को प्रमुखता से रखा. उन्होंने राघवेंद्र वर्मा बनाम बिहार सरकार मामले में न्यायालय के आदेश को मद्देनजर रखते हुए प्रधानाध्यापक के प्रोन्नति की बात कही. साथ ही सभी विशिष्ट और प्रधान शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग उठाई गई. संघ ने कड़ी चेतावनी देते हुए यह निर्णय लिया कि आगामी 25 सितंबर को शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो जिला स्तरीय आंदोलन किया जाएगा. बैठक का संचालन संघ के जिला सचिव मुकेश कुमार ने किया. मौके पर प्रमोद कुमार, प्रभाकर, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

