-चैत्र नवरात्र पर शहर के विभिन्न पूजा स्थानों पर माता के चौथे व पांचवें रूप की हुई पूजा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
चैत्र नवरात्र पर शहर के विभिन्न पूजा स्थलों कर्णगढ़, मोहनपुर, मानिकपुर, अलीगंज, चौधरीडीह, तिलकामांझी, बरारी आदि में बुधवार को चौथी व पंचमी पूजा वैदिक विधि-विधान से हुई. चौथी पूजा पर मां कुष्मांडा स्वरूप, पंचमी पर स्कंदमाता के रूप में मां दुर्गा की पूजा की गयी. बांग्ला समाज के पूजा स्थानों दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, खरमनचक स्थित पूजा स्थल में बोधन के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को वेदी पर स्थापित कर दी गयी.आज वैदिक विधि वाले पूजा स्थानों पर खुलेगा माता का पट
वैदिक विधि वाले पूजा स्थानों में षष्ठी पूजा पर गुरुवार को माता के दरबार का पट खुलेगा. इसी दिन हरेक जगह श्रद्धालुओं को माता का दर्शन होगा. मानिकपुर दुर्गा स्थान में संध्या सात बजे अलौकिक महाआरती हुई. पूजन का संचालन अध्यक्ष हरिशंकर सहाय ने किया. इससे पहले स्थानीय श्रद्धालुओं ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. चारों तरफ माता दुर्गा के गीत के साथ अन्य देवी-देवताओं के गीत गूंज रहे हैं. इससे उल्लास व भक्ति का वातावरण बन गया है.दुर्गाबाड़ी में संध्या छह बजे वेदी पर प्रतिमा स्थापित की गयी. पूजन के दौरान संयुक्त सचिव निरूपम कांति पाल, सचिव सुजय सर्वाधिकारी, गौतम बनर्जी, शुभंकर बागची आदि शामिल हुए. जबकि कालीबाड़ी में पूजन के दौरान डॉ सुजाता शर्मा, महासचिव विलास बागची, बाबू मुखर्जी, परिमल कंसबनिक, तापस घोष, तरुण घोष आदि का योगदान रहा. यहां पर ढाक बजाकर मां का स्वागत किया गया. वहीं, खरमनचक में सुभाशीष लाहिड़ी के संचालन में पूजन हुआ और वेदी पर प्रतिमा स्थापित की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है