प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसेम भवन सभागार में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें निर्वाचन क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों ने भाग लिया. निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने सेक्टरों में नियमित भ्रमण कर मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, संवेदनशीलता तथा विधि-व्यवस्था की सतत समीक्षा करें. साथ ही मतदाताओं को डराने धमकाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएं समयपूर्व पूर्ण की जा सकें. आयोग के निर्देशानुसार बीईओ को वेब टेलीकास्ट के लिए सभी मतदान केंद्रों में दो सॉकेट लगाने सहित बिजली, पानी शौचालय आदि अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. जबकि सेक्टर पदाधिकारी को बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची को सुचारू रूप से मतदाताओं तक पहुंचाने संबंधी मॉनिटरिंग करने को निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ राजीव रंजन, बीपीआरओ अमित राज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

