टीएमबीयू के पीजी विभागों को तीन साल से कंटीजेंसी की राशि नहीं मिली है. नतीजतन विभागों के पास चॉक-डस्टर व झाड़ू खरीदने तक के पैसे नहीं है. हालांकि, कुछ विभागों को कंटीजेंसी का पिछले बकाया की राशि भेजी गयी है, लेकिन अधिकतर विभागों को यह राशि नहीं दी गयी है. कई विभागों के विभागाध्यक्षों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विवि प्रशासन कुछ विभागों को छोड़ बाकी विभाग के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. नाम नहीं छापने की शर्त पर पीजी विभाग के विभागाध्यक्षों ने बताया कि उनके विभाग को तीन साल से कंटीजेंसी की राशि नहीं दी गयी है. विभाग के शिक्षक चंदा कर बुनियादी जरूरी कार्य व साफ-सफाई कराते हैं. बताया जा रहा है कि वर्ष 2022-23, 2023-24 व 2024-25 के अंतर्गत राशि विवि से नहीं भेजी गयी है.
राशि बढ़ोतरी में एकरूपता लाने की मांग
विभागाध्यक्षों ने बताया कि साइंस संकाय के विभागाें को कंटीजेंसी की राशि के रूप में 20 हजार दिया जाता है. विवि प्रशासन से राशि बढ़ोतरी में एकरूपता लाने की मांग की है. आर्ट्स संकाय के विभागों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाया जायेगा, जबकि आर्ट्स संकाय के इतिहास, हिंदी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, कॉमर्स आदि विषयों में साइंस की तुलना में सबसे अधिक छात्र-छात्राएं होते हैं. ऐसे में विभाग में बुनियादी सुविधा की जरूरत सबसे अधिक है. विवि प्रशासन उन विभागाें को नजर अंदाज कर रहा है.
प्रो विमलेंदु शेखर झा, प्रभारी कुलपति टीएमबीयू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

