10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पत्नी के श्राद्धकर्म के बाद गंगा स्नान करने गये पति की सड़क हादसे में मौत

सुलतानगंज-शाहकुंड मार्ग पर थाना क्षेत्र के मिरहट्टी नवटोलिया के समीप मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र और बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए

सुलतानगंज-शाहकुंड मार्ग पर थाना क्षेत्र के मिरहट्टी नवटोलिया के समीप मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र और बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान शंभूगंज के कसवा गांव निवासी लालमुनि यादव (32 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया गया कि तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया. परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी फुल कुमारी देवी का बीमारी से निधन हो गया था. शुक्रवार को श्राद्धकर्म संपन्न होने के बाद वह अपने पुत्र निर्मल कुमार और बहनोई लक्ष्मण यादव के साथ बाइक से गंगा स्नान के लिए सुलतानगंज जा रहे थे. परिवारजन दो बाइकों पर निकले थे. इसी दौरान मिरहट्टी नवटोलिया ओवरब्रिज के पास पीछे से आ रही हाइवा ने लालमुनि की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बहनोई और पुत्र घायल हो गए, जबकि दूसरे बाइक पर सवार मृतक की मां उमा देवी उर्फ उषा देवी किसी तरह बच गईं. पहले पत्नी और अब पति की मौत से चार बच्चों (दो बेटे व दो बेटियां) के सिर से माता-पिता का साया उठ गया. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि इस जगह पर लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सूचना मिलते ही सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने फोरलेन निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों से बात कर घटनास्थल पर गार्ड तैनात करने, छह स्पीड ब्रेकर बनाने और चेतावनी लाइट बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. साथ ही हाइवा चालकों को नियंत्रित गति से वाहन चलाने की हिदायत दी गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार हाइवा चालक की तलाश की जा रही है. घायल पुत्र और बहनोई का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है. मौके पर जिप सदस्य अरुण दास सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जिप सदस्य अरुण दास ने बताया कि अंडरपास के पास अबतक चार बड़ी दुर्घटना हो चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel