अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर शैक्षणिक संस्थानों में बुधवार को सेमिनार, संगोष्ठी व व्याख्यान सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गये. एसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में टीएनबी कॉलेज के वरीय शिक्षक प्रो मनोज कुमार ने कहा कि गरिमा पूर्ण जीवन जीने का अधिकार ही मानवाधिकार है. अधिकारों की रक्षा के प्रति हमें सजग रहने की जरूरत है. डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि भारत में मानवाधिकारों की रक्षा की संकल्पना सदियों पुरानी है. वहीं, भाषण प्रतियोगिता में छात्रा भानु प्रिया प्रथम, अन्नु मल्लिका दूसरा व अंकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. गुनगुन प्रिया व चंन्द्राणी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. पोस्टर प्रतियोगिता में चन्द्राणी प्रथम, मुस्कान द्वितीय व खुशी राज तृतीय रहीं. मोनालिसा, वंदना और मधुरिमा को सांत्वना पुरस्कार मिला. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो निशा झा ने किया. मौके पर विभाग की हेड डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ नाहिद इरफान, डॉ हिमांशु शेखर आदि मौजूद थे. वहीं, पीजी राजनीति विभाग में स्वच्छ पर्यावरण, सबका अधिकार संदेश के तहत पौधरोपण किया गया. मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ जगदीश प्रसाद, प्रो वेद ब्यास मुनि, डॉ राणा चंद्र भानु सिंह, विवेक कुमार हिंद, सोमेश आनंद सहित छात्र-छात्राएं आदि माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

