खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन की ओर से सैंडिस कंपाउंड में चल रहे नौ दिवसीय राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. ग्रुप ए के सभी लीग मैच समाप्त हो गये. ग्रुप ए में तिरहुत ने अपने तीनों लीग मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया और पूल विनर होने का गौरव प्राप्त किया. वहीं मगध दो मैच जीत कर पूल रनर होने के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया.
सुबह सत्र : तिरहुत व कोसी के बीच हुआ अंतिम लीग मुकाबला
दोपहर सत्र : भागलपुर व पटना के बीच हुआ पहला लीग मैच
दोपहर के सत्र में दूसरा मैच और ग्रुप बी का पहला लीग मैच मेजबान भागलपुर बनाम पटना के बीच खेला गया. इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल संजय कुमार सिंह थे. मुख्य अतिथि व जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. पटना की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19.3 ओवर खेलते हुए 127 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. एक समय पटना की टीम 50 रन एक विकेट पर प्राप्त कर ली थी. लग रहा था कि पटना एक विशाल स्काेर की ओर बढ़ रहा है, लेकिन भागलपुर के गेंदबाजों ने एक नहीं चलने दिया और पटना की लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पायी. पटना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए धनंजय सर्वाधिक 30 रन, दिवाकर 18 रन और मोहित ने 14 रनों का योगदान दिया. भागलपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए विराज ने तीन, सतेंद्र ने तीन और आरव, अनय व रोहित ने एक-एक विकेट प्राप्त किये. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर की टीम की ओर से अनय ने नाबाद 40 रन, अभिषेक 26 रन और आरव ने 11 रनों का योगदान दिया. पटना प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी में उज्ज्वल ने दो, कुमार शान दो और एक मात्र विकेट दिवाकर ने लिया. इस तरह से भागलपुर यह मैच पांच विकेट से जीत गया. भागलपुर की ओर से खेलते हुए अनय कुमार ने 40 रन बनाने के साथ एक विकेट भी प्राप्त किया. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. इस मैच के निर्णायक सुनील कुमार (पटना) व राजेश कुमार (पटना) रहे. स्कोरर की भूमिका में अंकित राज थे. मैच में चयनकर्ता धनंजय कुमार, शैलेंद्र कुमार दीक्षित, नवीन भूषण शर्मा व अन्य अंपायर मनोज गुप्ता, जयंत कुमार रहे.
मैच में ये थे मौजूदडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

