15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur new. मेजबान भागलपुर ने पांच विकेट से पटना को हराया, सेमीफाइनल में तिरहुत व मगध

खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन की ओर से सैंडिस कंपाउंड में चल रहे नौ दिवसीय राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा

खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन की ओर से सैंडिस कंपाउंड में चल रहे नौ दिवसीय राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. ग्रुप ए के सभी लीग मैच समाप्त हो गये. ग्रुप ए में तिरहुत ने अपने तीनों लीग मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया और पूल विनर होने का गौरव प्राप्त किया. वहीं मगध दो मैच जीत कर पूल रनर होने के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

सुबह सत्र : तिरहुत व कोसी के बीच हुआ अंतिम लीग मुकाबला

ग्रुप ए का अंतिम लीग मुकाबला सुबह के सत्र में तिरहुत बनाम कोसी के बीच खेला गया. कोसी की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 20 ओवर में तिरहुत ने सात विकेट के नुकसान पर 177 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. तिरहुत की ओर से शिवम ने नाबाद 64, मणिकांत ने नाबाद 50 और अभिषेक ने 37 रनों का योगदान दिया. कोसी प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवीन ने दो, आरव और अंकित ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोसी की टीम 16.5 ओवर में मात्र 123 रन बना कर ही ढेर हो गयी. कोसी के ओर से अभिषेक ने 38, अंकित ने 18, सत्यम ने 13 रनों का योगदान दिया. तिरहुत की ओर से गेंदबाजी करते हुए मणिकांत ने सर्वाधिक पांच विकेट अपने नाम किये. उसके बाद विक्रम, सोनू और आसिफ ने एक-एक विकेट लिये. इस प्रकार तिरहुत प्रमंडल मैच 54 रनों से जीत गया और ग्रुप ए में टॉप स्थान पर रहा. मैच में निर्णायक की भूमिका में मनोज गुप्ता (भागलपुर) और आशुतोष कुमार (पटना) थे. स्कोरर की भूमिका में रोहित थे. मैन ऑफ द मैच मणिकांत कुमार बने.

दोपहर सत्र : भागलपुर व पटना के बीच हुआ पहला लीग मैच

दोपहर के सत्र में दूसरा मैच और ग्रुप बी का पहला लीग मैच मेजबान भागलपुर बनाम पटना के बीच खेला गया. इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल संजय कुमार सिंह थे. मुख्य अतिथि व जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. पटना की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19.3 ओवर खेलते हुए 127 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. एक समय पटना की टीम 50 रन एक विकेट पर प्राप्त कर ली थी. लग रहा था कि पटना एक विशाल स्काेर की ओर बढ़ रहा है, लेकिन भागलपुर के गेंदबाजों ने एक नहीं चलने दिया और पटना की लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पायी. पटना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए धनंजय सर्वाधिक 30 रन, दिवाकर 18 रन और मोहित ने 14 रनों का योगदान दिया. भागलपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए विराज ने तीन, सतेंद्र ने तीन और आरव, अनय व रोहित ने एक-एक विकेट प्राप्त किये. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर की टीम की ओर से अनय ने नाबाद 40 रन, अभिषेक 26 रन और आरव ने 11 रनों का योगदान दिया. पटना प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी में उज्ज्वल ने दो, कुमार शान दो और एक मात्र विकेट दिवाकर ने लिया. इस तरह से भागलपुर यह मैच पांच विकेट से जीत गया. भागलपुर की ओर से खेलते हुए अनय कुमार ने 40 रन बनाने के साथ एक विकेट भी प्राप्त किया. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. इस मैच के निर्णायक सुनील कुमार (पटना) व राजेश कुमार (पटना) रहे. स्कोरर की भूमिका में अंकित राज थे. मैच में चयनकर्ता धनंजय कुमार, शैलेंद्र कुमार दीक्षित, नवीन भूषण शर्मा व अन्य अंपायर मनोज गुप्ता, जयंत कुमार रहे.

मैच में ये थे मौजूद

जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयशंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी, शारीरिक शिक्षक नीरज राय, नवीन भूषण, आलोक कुमार, संजीव कुमार सिंह, अशोक कुमार, देवीशंकर, वरुण गंगोत्री, जयंतो राज, चंद्रभूषण कुमार, राकेश कुमार, जिला खेल कार्यालय के प्रधान लिपिक सतीश चंद्र, लिपिक मृणाल किशोर, मो अमीर खान, सुनील कुमार व सुनील कुमार शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel