18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: अंग्रेजी विभाग में विभागाध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित

टीएमबीयू के पीजी अंग्रेजी विभाग में नवनियुक्त विभागाध्यक्ष प्रो डॉ आरती सिन्हा का स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया.

– शिक्षकों और कर्मियों की है नितांत आवश्यकता : विभागाध्यक्ष

संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू के पीजी अंग्रेजी विभाग में नवनियुक्त विभागाध्यक्ष प्रो डॉ आरती सिन्हा का स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. समारोह का आयोजन पीजी सत्र 2024-26 के सेमेस्टर फर्स्ट एवं पीजी सत्र 2023-25 के सेमेस्टर थर्ड के छात्र-छात्राओं ने किया. छात्र-छात्राओं ने नवनियुक्त विभागाध्यक्ष का स्वागत पुष्प गुच्छ, उपहार एवं अंग वस्त्र देकर किया. छात्र नवजीत ने हेड को उनका स्केच भेंट किया. विभागाध्यक्ष प्रो आरती सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वे अपने इस शिक्षक सेवा और कर्तव्य को तन्मयता से निभाती हैं. यदि किसी छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम से संबंधित कोई दिक्कत आती है तो वे अलग से भी उनसे पूछ सकते हैं. उन्होंने कहा कि विभाग को कम से कम चार-पांच टीचर और तीन नॉन टीचिंग स्टाफ की नितांत आवश्यकता है.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति

कार्यक्रम में सेमेस्टर वन के कमल नयन, मुस्कान, लकी, साक्षी, गुंजन उत्कर्ष, पायल एवं रिया ने विलियम शेक्सपियर के चर्चित नाटक ट्वेल्थ नाइट का मंचन किया. वहीं छात्रा ऋचा, सलोनी, मानसी एवं शिवानी ने श्याम रंग बुमरो गीत-संगीत पर तथा मुस्कान और रिया ने बरसों रे मेघा गीत पर नृत्य कर तालियां बटोरी. सेमेस्टर थ्री की छात्रा अदितिश्री ने नैनो वाले गीत पर उत्कृष्ट नृत्य की प्रस्तुति दी. धन्यवाद ज्ञापन छात्र राम निवास सिंह ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रिसर्च स्कॉलर अभिषेक कुमार सिंह, सेमेस्टर फर्स्ट के छात्र हर्ष मिश्रा, आशीष आनंद, प्रवीण और रोहित आदि अन्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें