भागलपुरटीएमबीयू, संबंधित इकाई, पीजी विभागों व कॉलेजों में ईद त्योहार को लेकर छुट्टी रहेगी. बुधवार से सभी शैक्षणिक संस्थान खुल जायेंगे. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि निर्धारित समय से पठन-पाठन कार्य शुरू होंगे.
नामांकन को लेकर दो अप्रैल को तय होगी एजेंसी
भागलपुरटीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से होगी. इसके लिए दो अप्रैल को एजेंसी फाइनल कर लिया जायेगा. बता दें कि विवि के वेबसाइट की जिम्मेवारी जिस एजेंसी को दी गयी है, उसके प्रतिनिधि को शनिवार को नामांकन समिति की बैठक में बुलाया गया था. नामांकन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी उनलोगों को दी गयी. डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि दो अप्रैल को नामांकन से संबंधित डेमो दिखाया जायेगा. कहा कि इंटर का रिजल्ट जारी हो चुका है. जानकारी मिली है कि अबतक अंक पत्र नहीं भेजा गया है, लेकिन प्रयास किया जा रहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में नामांकन संबंधित शेड्यूल जारी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

