– अर्जुन कॉलेज में हिंदी दिवस पर हुआ भव्य आयोजन
संवाददाता, भागलपुर
अर्जुन कॉलेज में हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ. कॉलेज की अध्यक्ष नीलम देवी ने कहा कि हिंदी हमारी आत्मा की भाषा है. यह केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान की आत्मा भी है. हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो राजेश यादव ने कहा कि हिंदी केवल साहित्य की भाषा नहीं, बल्कि विज्ञान, तकनीक और आधुनिक संचार की समर्थ भाषा बन चुकी है. वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय वैश्वीकरण के युग में हिंदी की प्रासंगिकता थी. छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक वाद-विवाद, संगोष्ठी और सेमिनार में भाग लिया. प्रो ज्ञानेश त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी में आधुनिक तकनीक और ज्ञान को सरल रूप में प्रस्तुत करने की अद्भुत क्षमता है.काव्य पाठ, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता ने कार्यक्रम को रोचक बना दिया. प्रो मिश्रा ने कहा कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कई राज्यों में हिंदी में शुरू हो गयी है. प्रो अभिमन्यु ने हिंदी के संवर्धन और संरक्षण पर जोर दिया, वहीं, प्रो भानू ने कहा कि दैनिक जीवन में हमें हिंदी को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि यह विश्वस्तरीय भाषा बन सके. कार्यक्रम में संजय झा, रौशन कुमार, शुभाशीष ठाकुर, राजीव शर्मा, नीतीश कुमार, अमित शर्मा, प्रेमशंकर झा, लड्डू सिंह, शुभम सिंह, अभिनव ठाकुर सहित सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

