वरीय संवाददाता, भागलपुर टीएमबीयू के बिजली बकाया बिल मामले में गुरुवार को हाइकोर्ट में होने वाली सुनवायी टल गयी. विवि की तरफ से हाइकोर्ट में केस देख रहे अधिवक्ता ने कहा कि मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. संभावना है कि शुक्रवार या सोमवार को सुनवायी होगी. विवि, संबंधित इकाई, पीजी विभागें, गेस्ट हाउस व लाइब्रेरी में आठ दिनों से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. बिजली कंपनी ने विवि पर 14 करोड़ बकाया बिल का दावा किया है. दूसरी तरफ पीजी विभागों के हेड व शिक्षकों को बिजली नहीं रहने से परेशानी हो रही है. वहीं, क्लास रूम में गर्मी व अंधेरा रहने के कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में दिक्कत हो रही है. इतना ही नहीं विभागों में पयेजल संकट भी है. पानी के नहीं रहने से शौचालय आदि की साफ-सफाई नहीं हो रही है. ऐसे में दुर्गेंध से छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट टीचर्स एसोसिएशन के सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार हिंद ने कहा कि बिजली नहीं रहने से स्थिति खराब हो गयी है. पीने का पानी भी विभाग को नहीं मिल रहा है. कहा कि मामले को लेकर यूडीटीए के प्रतिनिधि मंडल विवि प्रशासन से मिलकर परेशानी से अवगत करायेंगे. साथ ही विवि प्रशासन से बचे शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया जल्द पूरी करने का भी अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

