भागलपुर सीनेट सभा को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो जवाहरलाल ने कहा कि उनके कार्यकाल का यह अंतिम सीनेट है. शेष बचे दिनों में दीक्षांत समारोह, छात्र संघ चुनाव, फिजियोथेरेपी एंड योग सेंटर, दिनकर परिसर का जीर्णोद्धार समेत कई कार्य करने हैं. उन्होंने कहा कि छात्र दरबार के आयोजन से त्वरित कार्य निपटाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विवि के बजट में शैक्षणिक सुधार, खेलकूद, समय पर रिजल्ट, कर्मचारी व शिक्षक हित में कई फैसले लिये गये हैं. शहीद तिलका मांझी व बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी. भैरवा तालाब, एसएसवी व एसएम कॉलेज के जमीन विवाद को सुझलाया जायेगा. सीनेट के दौरान डॉ जगधर मंडल ने कर्मचारियों की कमी, एमएलसी डॉ संजीव सिंह ने तिलका मांझी की प्रतिमा स्थापना व बजट पुस्तिका में त्रुटि पर ध्यान आकर्षण किया. वहीं सीनेट सदस्य डॉ राजेश तिवारी ने छात्रों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस व डॉ सुप्रिया शालिनी ने चाइल्ड केयर लीव व मेडिकल इंश्योरेंस की मांग की.
अपनी बारी के इंतजार में माइक छीन लिया :
मारवाड़ी पाठशाला समिति के रामगोपाल पोद्दार ने अपनी बारी का इंतजार करते हुए जब उन्हें बोलने का मौका नहीं मिल रहा था. तब उन्होंने वित्त रहित कॉलेज के प्रतिनिधि कैलाश प्रसाद सिंह से माइक जबरन छीन लिया. वहीं मारवाडृ़ी कॉलेज की छात्रा विंग में छात्रों की पढ़ाई करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि यह एमओयू का उल्लंघन है. अबतक छात्राओं के लिए नर्सिंग कोर्स शुरू नहीं होने की चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है