जिले के स्कूलों में स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इसके तहत स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल एवं ऊर्जा संरक्षण को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य तय किया गया है. इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिये कार्यक्रम में जिले के सरकारी और निजी मिलाकर करीब दो हजार विद्यालयों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. वहीं प्रारंभिक जांच के बाद इनमें से शीर्ष 45 विद्यालयों का चयन स्क्रीनिंग के लिए किया गया है. इनमें से 45 विद्यालयों में से आगे आठ उत्कृष्ट विद्यालय चुने जाएंगे. इस प्रक्रिया के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देशन में नौ सदस्यीय स्क्रीनिंग समिति गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता एवं डीपीजीआरओ करेंगे. समिति में डीईओ, पीएचईडी के अभियंता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, तीन शिक्षक तथा दो स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य शामिल हैं. चयनित सभी विद्यालयों का मोबाइल ऐप आधारित भौतिक सत्यापन शिक्षक-छात्रों की संयुक्त टीम द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम के मानकों के अनुसार, छह उप-श्रेणियों में 51% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यालयों को मेरिट प्रमाणपत्र दिया जाएगा. जिला प्रशासन का मानना है कि यह पहल स्कूलों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति और अधिक जागरूक एवं उत्तरदायी बनाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

