मुरारका कॉलेज सुलतानगंज में शुक्रवार को अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के खेल समन्वयक डॉ संजय कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. कहा कि योग न केवल शारीरिक और मानसिक संतुलन का माध्यम है, बल्कि यह युवाओं में अनुशासन और सकारात्मक सोच को भी विकसित करता है. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रेक्षक डॉ देशराज वर्मा और सेलेक्टर डॉ प्रभात वत्स विशेष रूप से उपस्थित थे. दोनों अतिथियों ने प्रतियोगिता के सफल संचालन और निष्पक्ष मूल्यांकन में अहम भूमिका निभायी. खेल सचिव डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार जायसवाल स्पॉट कोऑर्डिनेटर टीएमबीयू, ऑब्जर्वर डॉक्टर देशराज वर्मा, मुरारका कॉलेज के प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह, विश्वविद्यालय सेलेक्ट डॉ प्रभात वत्स ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं प्रतिभागियों से परिचय लेते हुए किया. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ नागेन्द्र तिवारी ने किया, जिन्होंने प्रतिभागी छात्रों को योग के महत्व से अवगत कराया. खेल सचिव डॉ मुकेश कुमार ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में चार प्रतिष्ठित संस्थानों मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर, पीएनए साइंस कॉलेज भागलपुर, पीजी एथलेटिक्स यूनियन भागलपुर और मुरारका कॉलेज सुलतानगंज की टीमों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम के माध्यम से अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

