स्नातक में नामांकन के लिए विद्यार्थियों ने कॉलेजों में मूल दस्तावेजों की करायी जांच
वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन प्रथम सूची के आधार पर ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया जारी है. ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन लिये छात्र-छात्राएं सोमवार को टीएनबी, मारवाड़ी, बीएन, एसएम कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों में मूल दस्तावेजों की जांच कराने के लिए सोमवार को पहुंचे. कॉलेज के काउंटर पर उन छात्र-छात्राओं का दस्तावेज जांच करने के बाद नामांकन फाइनल कर दिया गया. यह प्रक्रिया पांच जून तक चलेगी. दूसरी तरफ शिक्षा विभाग से विवि को पत्र भेजा है कि आवेदन की अवधि 15 दिन बढ़ाई जाये. लेकिन पत्र आने से पहले नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
पत्र के माध्यम से बताया कि कुछ कॉलेजों को विषयों के संबंधन की प्रक्रिया चल रही है. विवि ने नामांकन प्रक्रिया जारी रखने का निर्णय लिया है. विभाग ने नामांकन शुरू होने के बाद उसे रोकने का निर्देश नहीं दिया है. दूसरी तरफ कुछ कॉलेजों ने तकनीकी कारण बताते हुए सोमवार को नामांकन स्थगित करने का निर्णय ले विद्यार्थियों को लौटा दिया. डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि किसी कॉलेज को संबंधन मिलता है, तो उनके लिए ऑनलाइन नामांकन आवेदन की तिथि बढ़ाई जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है