10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के युवा उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर

टीएनबी कॉलेज, लेट्स इंस्पायर बिहार और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में बुधवार को कॉलेज में 30 दिवसीय चलने वाले उद्यमिता विकास कार्यक्रम में विशेष लेक्चर आयोजित की गयी

भागलपुर

टीएनबी कॉलेज, लेट्स इंस्पायर बिहार और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में बुधवार को कॉलेज में 30 दिवसीय चलने वाले उद्यमिता विकास कार्यक्रम में विशेष लेक्चर आयोजित की गयी. लेक्चर मार्केटिंग और ब्रांडिंग रणनीतियों पर केंद्रित था.

मौके पर मार्केटिंग विशेषज्ञ उत्तम झुनझुनवाला ने युवा उद्यमियों को व्यावसायिक दुनिया में अपनी पहचान बनाने व सफल ब्रांड विकसित करने की रणनीतियों से अवगत कराया. कहा कि मार्केटिंग व ब्रांडिंग किसी भी व्यवसाय के लिए कितनी महत्वपूर्ण है. एक अच्छा प्रोडक्ट या सेवा तभी सफल हो सकती है, जब उसकी सही मार्केटिंग की जाये. ब्रांडिंग केवल एक लोगो या टैगलाइन तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह ग्राहकों के विश्वास व भावना से जुड़ी होती है.

वहीं, छात्रों व युवा उद्यमियों के लिए लेक्चर के दौरान रियल लाइफ केस स्टडीज व इंटरएक्टिव सेशन का भी आयोजन किया गया. डॉ गरिमा त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके. लेट्स इंस्पायर बिहार व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल टीएनबी कॉलेज का प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों व स्टार्टअप फाउंडर्स ने ज्ञानवर्धक जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel