भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज मुख्य बाजार में हुए एक करोड़ रुपये के सोना लूट मामले में पुलिस फरार अभियुक्त को करीब चार साल बदा भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मामले में कांड के फरार अभियुक्त हबीबपुर थाना क्षेत्र के चम्बेलीचक निवासी आलम उर्फ शाह आलम के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी लिया था. बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जिसके बाद कांड के अनुसंधानकर्ता कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने कोर्ट में फरार अभियुक्त शाह आलम के विरुद्ध इश्तेहार वारंट निर्गत करने की अर्जी दी थी. जिस पर सीजेएम कोर्ट ने मंगलवार को इश्तेहार निर्गत कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

