भागलपुर
केसरवानी वैश्य सभा की बैठक सोमवार को बुद्ध विहार कॉलोनी सिकंदरपुर स्थित अजय केसरी के आवास पर हुई. अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी ने बैठक की अध्यक्षता की. इसमें तय हुआ कि 13 अप्रैल को देवी बाबू धर्मशाला परिसर में केसरवानी पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. खानपान का प्रभार राहुल केसरी, मनीष केसरी, निरंजन केसरी एवं रजनीश केसरी को दिया गया. पंडाल व्यवस्था का प्रभार दीपक केसरी, शैलेंद्र केसरी (गुड्डू) को दिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रभार राकेश रंजन केसरी, शरद केसरी गौतम केसरी और अभिनीत केसरी को दिया गया. मुख्य द्वार पर स्वागत का प्रभार दीपक केसरी, शिवा केसरी, खुशी केसरी और पूर्वी केसरी व अतिथियों का स्वागत राजकुमार केसरी, कृष्ण मुरारी केसरी, अवध किशोर केसरी और महेश केसरी को सौंपा गया है. मंच संचालन राकेश रंजन केसरी करेंगे. सचिव मनोज केसरी मंगलम ने बताया कि पारिवारिक मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का नृत्य, गाना और प्रसंग के अलावा महिलाओं के द्वारा स्वागत गान, क्विज और कई प्रकार के कार्यक्रम भी किये जायेंगे. कार्यक्रम सुबह के 10:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम के 6:00 तक चलेगा.
बैठक में कृष्ण मुरारी केसरी, राजकुमार केसरी, राकेश रंजन केसरी, मनोज कुमार केसरी, शरद कुमार केसरी, गौतम केसरी, स्वेत केसरी, अजय कुमार केसरी, धनंजय केसरी, गुड्डू केसरी, अवध किशोर केसरी, महेश केसरी, मनीष केसरी, दीपक केसरी, शिवा केसरी, रामजी केसरी, महिलाओं में दिव्या केसरी, सुरुचि, पूनम, पूर्णिमा, पूनम श्वेत, वीणा, सुषमा, अनुपम, मेघा केसरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है