छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री एवं वर्तमान में वन विकास निगम के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राम सेवक पैकरा शुक्रवार को अपने 16 सदस्यीय दल के साथ सुलतानगंज पहुंचे. उन्होंने यहां सपरिवार उत्तरवाहिनी गंगा से गंगाजल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए प्रस्थान किया. रवाना होने से पहले उन्होंने ने महर्षि मेंहीं विश्रामालय में प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार बाबा धाम की यात्रा पर आकर वह बेहद प्रसन्न हैं. कहा कि यह सब बाबा की कृपा है कि मैं पुनः सुलतानगंज पहुंचा हूं. बाबा की महिमा अद्भुत और अपरंपार है. कहा कि सुलतानगंज से बाबा धाम तक की यात्रा मार्ग में बीते कुछ वर्षों में काफी विकास कार्य हुए हैं. कहा कि बाबा की कृपा से ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं और आगे भी जनसेवा के कार्यों में समर्पित रहेंगे. पैकरा के साथ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सुरेश गोयल, लोकेश पैकरा, सत्यनारायण पैकरा सहित कई श्रद्धालु भी शामिल थे. गंगाजल भरने के बाद उन्होंने बाबा अजगैवीनाथ की आराधना कर यात्रा प्रारंभ की. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने अंगवस्त्र और अजगैवीनाथ मंदिर का प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. स्वागत में पार्षद नवीन कुमार बन्नी, संजय कुमार चौधरी, राजेश रामुका, अमर रामुका, चुन्नू कुमार, विकास रामुका और मंटू कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

