12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शरद पूर्णिमा पर निःशुल्क दवा वितरित

रपैंती प्रखंड में शरद पूर्णिमा पर दमा बीमारी से परेशान लोगों को निशुल्क दवा दी गयी.

पीरपैंती प्रखंड में शरद पूर्णिमा पर दमा बीमारी से परेशान लोगों को निशुल्क दवा दी गयी. टैगोर स्कूल बाराहाट में जग्गू प्रसाद चनानी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों को खीर में दवा मिला कर दी गयी. रात तीन घंटे खीर में दवाई मिला कर चांद की रोशनी में दवाई को रखा गया. नियम के अनुसार लोग दवा खाये. सहयोगी के रूप में डॉ योगेश कौशल, राहुल मिश्रा, मुकेश आजाद, गुड्डू चनानी, प्रो सुदामा महतो, गुरुदेव साह, चंदन राज, चंदन मंडल, नितिन कुमार, शिवपूजन के साथ विद्यालय के शिक्षक दवा लेने आये लोगों को दवा देने में सहयोग किया. जग्गू प्रसाद चनानी ने कहा 10 साल से दवा दी जा रही है, जिसकी शुरुआत योगीवीर पहाड़ से हुई थी. अब तक बहुत लोगों को इसका फायदा हुआ. स्वास दमा, हप्सी बीमारी जड़ से समाप्त हो जाती है. पीरपैंती में कई जगहों पर शरद पूर्णिमा पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.

शरद पूर्णिमा पर आरएसएस का विशेष कार्यक्रम

नवगछिया शरद पूर्णिमा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवगछिया नगर के स्वयंसेवकों ने बाल भारती विद्यालय परिसर में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम किया. शुरुआत स्वयंसेवकों के सामूहिक प्रार्थना और देशभक्ति गीतों से हुई. विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गयी, जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि कृष्णण प्रेमी जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ का कार्य केवल संगठन निर्माण तक सीमित नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में यह एक सतत यात्रा है. मौके विभाग शारीरिक प्रमुख रघुवीर जी ने बौद्धिक सत्र में उपस्थित स्वयंसेवकों को शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में जिला संघ चालक बिनोद केजरीवाल, नगर के पूर्व संघ चालक डॉ संदीप गुप्ता, जिला कार्यवाह वीरेंद्र, जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल, नगर व्यवस्था प्रमुख मनोज सहित ज्योतिष, निगम, मिथिलेश, सुमन, केशव, देव, रोहित, गुड्डू उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel