19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news कुआं का पानी पीने से स्कूल के चार बच्चे बीमार, ग्रामीणों में रोष

शाहकुंड के मवि फुलवड़िया किशनपुर के तीन छात्रा व एक छात्र स्कूल के कुआं का पानी पीने से डायरिया से ग्रसित हो गये हैं.

शाहकुंड के मवि फुलवड़िया किशनपुर के तीन छात्रा व एक छात्र स्कूल के कुआं का पानी पीने से डायरिया से ग्रसित हो गये हैं. पिछले दो दिनों में एक के बाद एक कर चार बच्चों के बीमार होने से परिजनों में रोष गहरा गया. डायरिया से किशनपुर गांव के कक्षा तीन की छात्रा सपना कुमारी, वर्षा कुमारी, संजना कुमारी व सत्यम कुमार पीड़ित हैं. छात्राओं का इलाज निजी डॉक्टर के द्वारा की गई है और सभी की हालत ठीक है. छात्राओं के परिजनों में डायरिया के बढ़ते प्रकोप से भय व्याप्त है, लेकिन स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मामले की भनक तक नहीं है. वार्ड सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह, बमबम यादव, विकास यादव, अजीत यादव, शिवम कुमार सहित छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रांगण में अवस्थित कुआं का गंदा पानी पीने से बच्चे डायरिया से पीडित हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कुआं की सफाई वर्षों से नहीं करायी गयी है और स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों को यही पानी पिलाया जाता है. विद्यालय में अवस्थित तीन चापाकल खराब हो बेकार पड़ा है. एमडीएम भी कुआं के पानी से बनाया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक बोतल बंद पानी का उपयोग करते हैं. स्कूल में पानी का टंकी खुला हुआ है और गंदगी का अंबार है. दूसरी ओर छात्रों को मीनू के अनुसार एमडीएम नहीं मिलने का अभिवावक आरोप लगाया. बताया कि पेयजल की समस्या से शिक्षा व पीएचईडी विभाग के अधिकारी से तीन माह से शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. स्कूल में कायम बदहाली के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी खामोश हैं. प्रधानाध्यापक भवेश कुमार ने बताया कि तीन चापाकल खराब होने के कारण कुआं का पानी सभी लोग उपयोग करते हैं. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. एचएम को राशि मिलती हैं अगर छात्र कुआं का पानी पी रहे हैं तो इसकी जांच करायी जायेगी. सीएचसी प्रभारी डॉ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel