सेंट टेरेसा स्कूल के तत्वावधान में एलुमिनी मीट आयोजित की गयी. विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर टेरेस, उपप्राचार्य सिस्टर ऊषा, सिस्टर जाॅन्सी, सिस्टर अमला ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर स्कूल के करीब सौ पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल हुए, जो देश विदेश में कार्यरत हैं. इसमें 2001 से लेकर 2025 बैच के पूर्ववर्ती विद्यार्थी जुटे थे. विद्यार्थियों ने अपने अनुभव को साझा किया. पुराने दिनों को याद किया. स्वागत प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस ने किया. कहा कि अब हर वर्ष एलुमिनी मीट का आयोजन किया जायेगा. सभी स्टूडेंट्स को सिस्टर टेरेस एवं सिस्टर ऊषा ने अंगवस्त्रम, स्कूल मैगजीन और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. पूर्ववर्ती छात्र सह न्यायाधीश दिवाकांत रंजन एवं शिक्षक वैभव जैन ने अपने स्कूल की यादों को ताजा किया. उन्होंने कहा कि स्कूल के मिले अनुशासन से आगे बढ़ पाये. वहीं, स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक सह इंटरनेशनल वॉलीबॉल कोच नील कमल राय ने एलुमिनी एसोसिएशन के गठन का अनुरोध सिस्टर टेरेस से किया. संचालन आर्थर एवं सुपम ने व धन्यवाद ज्ञापन तुलसी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

