15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पूर्ववर्ती छात्रों ने पुरानी यादों को किया साझा, कहा स्कूल से मिले अनुशासन से बढ़े हैं आगे

सेंट टेरेसा स्कूल के तत्वावधान में एलुमिनी मीट आयोजित की गयी

सेंट टेरेसा स्कूल के तत्वावधान में एलुमिनी मीट आयोजित की गयी. विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर टेरेस, उपप्राचार्य सिस्टर ऊषा, सिस्टर जाॅन्सी, सिस्टर अमला ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर स्कूल के करीब सौ पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल हुए, जो देश विदेश में कार्यरत हैं. इसमें 2001 से लेकर 2025 बैच के पूर्ववर्ती विद्यार्थी जुटे थे. विद्यार्थियों ने अपने अनुभव को साझा किया. पुराने दिनों को याद किया. स्वागत प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस ने किया. कहा कि अब हर वर्ष एलुमिनी मीट का आयोजन किया जायेगा. सभी स्टूडेंट्स को सिस्टर टेरेस एवं सिस्टर ऊषा ने अंगवस्त्रम, स्कूल मैगजीन और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. पूर्ववर्ती छात्र सह न्यायाधीश दिवाकांत रंजन एवं शिक्षक वैभव जैन ने अपने स्कूल की यादों को ताजा किया. उन्होंने कहा कि स्कूल के मिले अनुशासन से आगे बढ़ पाये. वहीं, स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक सह इंटरनेशनल वॉलीबॉल कोच नील कमल राय ने एलुमिनी एसोसिएशन के गठन का अनुरोध सिस्टर टेरेस से किया. संचालन आर्थर एवं सुपम ने व धन्यवाद ज्ञापन तुलसी ने किया.

एलुमिनी एसोसिएशन का गठन

स्कूल में सर्वसम्मति से एलुमिनी एसोसिएशन का गठन किया गया. मुख्य संरक्षक सिस्टर टेरेस सेंट टेरेसा स्कूल, संरक्षक नील कमल राय, अचला पांचाली व सेबेस्टियन पीजे मनोनीत किये गये हें. जबकि अध्यक्ष, इश्तियाक अहमद, सचिव दिवाकांत रंजन, कोषाध्यक्ष, मणिका सिंह, उपाध्यक्ष कौशल कुमार सहित 10 अन्य पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स को एसोसिएशन में जगह दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel