41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों के आदेश का भी नहीं हो रहा पालन

नाथनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सरकारी जमीन व भवन पर स्थानीय लोगों का वर्षों से अतिक्रमण से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद अतिक्रमणकारियों में खौफ है

Audio Book

ऑडियो सुनें

नाथनगर नाथनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सरकारी जमीन व भवन पर स्थानीय लोगों का वर्षों से अतिक्रमण से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद अतिक्रमणकारियों में खौफ है. हालांकि, नाथनगर प्रशासन के कान में जू नही रेंग रहा है. कब्जा हटाने कि दिशा में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. उधर, स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि प्रखंड परिसर का यह दशा देखकर खराब लगता है, लेकिन पदाधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता. बता दें कि पूर्व डीएम आदेश तितरमारे, प्रणव कुमार, डीडीसी आनंद कुमार, सुनील कुमार ने प्रखंड कार्यालय का कब्जा हटाने व चहारदीवारी निर्माण का निर्देश दिया था. उस समय कब्जा हटाने के नाम पर ड्यूटी पूरी कर ली गयी थी, लेकिन फिर से लोग वहां पशु रखने लगे. घेराबंदी का प्रस्ताव भी भेजा गया था, लेकिन सात साल बीत जाने के बाद भी आजतक घेराबंदी का काम पूरा नही हुआ. कब-कब मिला निर्देश – 27 जनवरी 2018 को निरीक्षण करने आये कमिश्नर राजेश कुमार ने कब्जा हटाने व घेराबंदी करने का निर्देश दिया था. – 2 फरवरी 2022 को डीडीसी प्रतिभा रानी ने अतिक्रमण हटाते हुए प्रखंड का घेराबंदी करने को कहा था. – 10 फरवरी 2021 डीएम सुब्रत सेन 24 घंटे में कार्रवाई कराने का निर्देश दिया था. – 13 सिंतबर 2024 को वर्तमान डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान कब्जा हटाने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel