भागलपुर.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
हत्या के 26 दिन बाद कब्र से निकाले गये किशनगंज के फतेहपुर थाना क्षेत्र के खनियाबाद बैरिया निवासी मो मुजम्मिल (24) के शव का सामान्य पोस्टमार्टम करने से भागलपुर में चिकित्सकों से इनकार कर दिया है. मृतक का शव पूरी तरह से डी कंपोज हो गया था. मालूम हो कि बुधवार को शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से भागलपुर जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया था. जानकारी मिली कि अब मो मुजम्मिल के शव का फोरेंसिक एनालिसिस पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके लिए किशनगंज पुलिस को वहां के संबंधित न्यायालय से आदेश लेकर आदेश पत्रक अस्पताल में प्रस्तुत करना होगा. आदेश पत्रक प्राप्त करने के लिए किशनगंज पुलिस एक बार फिर भागलपुर से किशनगंज के लिए रवाना हो गयी है. फिलहाल शव को जेएलएनएमसीएच में ही रखा गया है. किशनगंज के न्यायालय से आदेश पत्रक आने के बाद जेएलएनएमसीएच द्वारा शव को जांच के लिए कब्जे में ले लिया जाएगा.
27 फरवरी को आंगन में मिला था मो मुजम्मिल का शव
मो मुजम्मिल का शव 27 फरवरी को उसके घर के आंगन में मिला था. मो मुजम्मिल की हत्या रस्सी से गला दबा कर किये जाने की बात सामने आयी है. घटना में मृतक के चचेरे भाई और उसकी पत्नी को आरोपी बनाया गया है. घटना का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों ने लोगों को बरगला कर शव को दफन करवा दिया गया. परिजनों ने मामले में 21 मार्च को जिले के फतेहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है