16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: बौंसी रेल पुल से कचहरी चौक तक बनेगा फ्लाइओवर

शीतला स्थान चौक से बबरगंज होकर अलीगंज और लोहिया पुल से अलीगंज बाइपास तक एफओबी निर्माण की प्लानिंग

-डीएम ने पुल निर्माण निगम के चेयरमैन को पत्र लिखकर प्रपोजल को स्वीकृत करने का किया अनुरोध-शीतला स्थान चौक से बबरगंज होकर अलीगंज और लोहिया पुल से अलीगंज बाइपास तक एफओबी निर्माण की प्लानिंग

वरीय संवाददाता, भागलपुर

आने वाले दिनों में भागलपुर शहर की नयी सुबह विकास की पुरवाई लेकर आयेगी. पुल की परियोजनाओं से शहर संवरेगा. दरअसल, गोराडीह मार्ग स्थित बौंसी रेल पुल से लेकर शीतला स्थान चौक होकर कचहरी चौक तक फ्लाइओवर ब्रिज की सुविधा शहरवासियों को मिलेगा. भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज बन रहा है और इसके दोनों दिशाओं में प्रस्तावित नये फ्लाइओवर ब्रिज की कनेक्टिविटी होगी. यानी, बौंसी रेल पुल का प्रस्तावित फ्लाइओवर ब्रिज को भोलानाथ फ्लाइओवर से जोड़ा जायेगा. वहीं, भीखनपुर तक बन रहे भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज को आगे बढ़ाकर कचहरी चौक तक लाया जायेगा. इससे शहर को जाम से न सिर्फ छुटकारा मिलेगा, बल्कि कम समय में कचहरी चौक से भीखनपुर, इशाकचक, शीतला स्थान चौक होकर बाइपास पर पहुंचना आसान होगा. इस प्लान से शहर भी विकसित होगा.

शीतला स्थान चौक से मिरजानहाट और गुड़हट्टा चौक तरफ एफओबी से उतरने को मिलेगा रास्ता

प्लानिंग ऐसी बनी है कि बौंसी रेल पुल से फ्लाइओवर ब्रिज कचहरी चौक होगा, तो इससे उतरने के लिए शीतला स्थान चौक के पास मिरजानहाट और गुड़हट्टा चौक तरफ रास्ता मिलेगा. ताकि कचहरी चौक से कोई मिरजानहाट या गुड़हट्टा चौक की तरफ जानें वालों को सुविधा मिल सके.ये भी बन रहा प्लान

प्लान-1

लोहिया पुल से अलीगंज होकर बाइपास तक फ्लाइओवर ब्रिज

लोहिया पुल से अलीगंज होकर बाइपास तक फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण के लिए भी प्लानिंग की जा रही है. ये पूरी प्लानिंग पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर की ओर से की जा रही है. इसमें यह सफल रहा, तो शहर से जाम की समस्या का निराकरण हो जायेगा.

प्लान-2

शीतला स्थान चौक से बबरगंज होकर अलीगंज तक एफओबीपुल निर्माण निगम शीतला स्थान चौक से मिरजानहाट व बबरगंज होकर अलीगंज तक फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण की प्लानिंग कर रहा है. ताकि, इसकी कनेक्टिविटी लोहिया पुल से अलीगंज(बाइपास) से हो सके.

फ्लाइओवर ब्रिज से हर जगह जाना होगा आसान

पुल निर्माण निगम का प्लान सफल रहा, तो फ्लाइओवर ब्रिज से ही हर जगह जाना आसान हो जायेगा. कोई बाइपास से चलेगा तो वह मिरजानहाट होकर अलीगंज से बाइपास पर उतर सकेगा. वह अगर कचहरी चौक आना चाहेगा, तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं, लोहिया पुल पर भी वह फ्लाइओवर से ही पहुंच सकेगा.

पुल निर्माण निगम के चेयरमैन से डीएम ने प्रपोजल स्वीकृत करने का किया अनुरोध

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पुल निर्माण निगम के चेयरमैन को पत्र भेज कर अनुरोध किया है कि रेलवे पुल के ऊपर आरओबी सह फ्लाइओवर ब्रिज बनाकर भोलानाथ पुल को जोड़ने वाले प्रस्ताव पर स्वीकृति के लिए निर्णय लेना श्रेयस्कर होगा. ताकि शहर में जाम मुक्त यातायात हो सके. उन्होंने दोनों प्रस्तावित योजना का उल्लेख किया है. पहले प्रस्तावित योजना में बौंसी रेल पुल के ऊपर आरओबी सह फ्लाइओवर ब्रिज द्वारा भोलानाथ पुल को जोड़ना है, जिससे शहर को सुगम यातायात एवं जाम मुक्त के लिए बाइपास से संपर्क स्थापित किया जाना है. इस बात को भी उन्होंने संज्ञान में दिया है कि बाइपास के समीप अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, कचहरी एवं बाजार समिति से सुगम संपर्क होगी. दूसरे प्रस्ताव के बारे में बताया कि बौंसी रेल पुलिस पर सिर्फ आरओबी निर्माण से शीतला स्थान चौक पर जाम लगा ही रहेगा. इस कारणवश शीतला स्थान चौक पर एलिवेटेड रोटरी बनाकर फ्लाइओव ब्रिज द्वारा आरओबी को जोड़ना आवश्यक है.

बौंसी रेल पुल पर फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण सहित इसकी कनेक्टिविटी भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज से करने और भोलानाथ फ्लाइओवर की लंबाई बढ़ाकर कचहरी चौक लाने का प्रपोजल भेजा गया है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी, तो आगे की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. ऐसे लोहिया पुल से अलीगंज बाइपास और शीतला स्थान चौक से बबरगंज होकर अलीगंज तक एफओबी बनाने की भी प्लानिंग हो रही है. यह मुख्यालय पर निर्भर करेगा.

अनिल कुमार सिंह, सहायक अभियंता

पुल निर्माण निगम, भागलपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें