एक ओर जहां जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से गंगा का पानी उतर गया, वहीं दूसरी ओर ईंट भट्टा व अन्य कारण से बांध व सड़क बना लेने के कारण चौर क्षेत्रों से एक बार फिर पानी नहीं उतर पाया. इस कारण 20 पंचायतों के दो हजार किसानों के एक हजार हेक्टेयर जमीन में जलभराव के कारण रबी फसल की बुआयी नहीं हो सकी. अगले एक माह तक पानी उतरने की संभावना नहीं है. ऐसे में किसान चना, मसूर, मटर, सरसों, मक्का आदि की फसल नहीं लगा पाये और बाजार में अगात चना व सरसों साग नहीं पहुंच पाया. किसानों के साथ भागलपुर व आसपास के उपभोक्ताओं को महंगायी का दंश झेलना पड़ रहा है.
नहीं मिल पा रहा है सस्ता चना, सरसों का साग और अगैती मटर
पदाधिकारी ने किया था स्थल कानिरीक्षण
स्थानीय किसान सुधांशु कुमार, प्रेम कुमार, ब्रजेश सिंह, कामदेव मंडल, किरो यादव, संजय दास, काली राय, अनिल सिंह, दिलीप सिंह, हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पिछले साल जब आत्मदाह की चेतावनी दी गयी थी, तो लघु जल संसाधन विभाग के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे. ईंट भट्टा संचालकों ने आगे बढ़कर पहल की थी और बांध हटवाया था. इसके बाद अस्थायी समाधान निकल पाया था. देर से ही सही खेती शुरू हुई थी. फिर लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने भागलपुर दौरा के समय मामले पर संज्ञान लिया था. कृष्णानंद सिंह ने बताया कि 2022 में पहली बार यहां यह समस्या आई थी. प्रभावित किसानों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. कोर्ट के निर्देश के बाद कमिश्नर वंदना किनी ने 72 घंटे में समस्या का समाधान करवा दिया था. उनके निर्देश के बाद खनन विभाग के अधिकारियों ने पानी की निकासी करवाई और फिर रबी की फसल की खेती शुरू हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

