15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने को निकाला फ्लैग मार्च

सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व बीडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में सोमवार की देर शाम फ्लैग मार्च किया गया.

सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व बीडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में सोमवार की देर शाम फ्लैग मार्च किया गया. यह फ्लैग मार्च कृष्णगढ़ चौक से शुरू होकर अबजूगंज तक गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाये रखना और आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है. उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों और अपराधियों में भय उत्पन्न करना तथा मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना मुख्य लक्ष्य है. यह अभियान लोगों में आपसी सद्भाव और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया. नागरिकों ने इस कदम की सराहना की और इसे लोकतंत्र की प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने वाली महत्वपूर्ण पहल बताया. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे और जनता से संवाद कर उन्हें सुरक्षित मतदान के लिए प्रेरित किया. फ्लैग मार्च ने क्षेत्र में सकारात्मक संदेश फैलाया और सभी के बीच सुरक्षा और सौहार्द की भावना को मजबूती दी.

विस चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. सोमवार को थानाध्यक्ष अभय शंकर के नेतृत्व में जगदीशपुर थाना पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर पुरैनी, बलुआचक, सैनो सहित कई गांवों से होकर गुज़रा. मौके पर सन्हौला मोड़ स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गयी, ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि चुनाव के दौरान गश्ती, चौकसी और फ्लैग मार्च नियमित रूप से जारी रहेगा. उद्देश्य मतदाताओं में विश्वास कायम करना, शांति व कानून-व्यवस्था बनाये रखना है.

पीरपैंती में प्रशासन का फ्लैग मार्च

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी स्थानों से बैनर पोस्टर हटा दिया गया है. पीरपैंती थाना पुलिस और इशीपुर थाना पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला. पीरपैंती बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पूरी तरीके से वरीय पदाधिकारी के गाइडलाइंस व चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के पालन व शांतिपूर्वक चुनाव कराने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel