कहलगांव अंतिचक थानाध्यक्ष उमाशंकर के नेतृत्व में सीएपीएफ की टुकड़ी के साथ विस चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव के लिए बीरबन्ना, दयालपुर, चांदनी चौक परशुरामपुर आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया गया है. शाहकुंड थानाध्यक्ष की निगरानी में पुलिस अवर निरीक्षक देवकरण सिंह व अवर निरीक्षक सनोज कुमार के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च शाहकुंड मुख्य बाजार और कसवा खेरही में हुआ. फ्लैग मार्च के दौरान अवर निरीक्षक ने लोगों से विधानसभा चुनाव में भयमुक्त मतदान करने की अपील की. थानाध्यक्ष अनिल साव ने बताया कि विधानसभा चुनाव भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में समपन्न कराना प्राथमिकता है. फ्लैग मार्च शाहकुंड उवि व कन्या मवि के मतदान केंद्र पहुंच जायजा लिया. सन्हौला में शुक्रवार को सन्हौला थानाध्यक्ष रुपेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक जगहों, चौक-चौराहों पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ प्लैग मार्च निकाला गया व तमाम लोगों से विधि व्यवस्था कायम रखने की अपील की. इस दौरान सन्हौला थाना पुलिस सन्हौला बाजार, जयखुट चौक, नदियामा मोड़, भुड़िया मोड़, कमालपुर पेट्रोल पंप सहित कई जगहों पर प्लैग मार्च करती दिखी. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने कही भी किसी तरह की अनहोनी वाली बात हो तुरंत प्रशासन से संपर्क करने की बात कही ताकि सही समयानुसार दोषियों पर कार्रवाई हो सके. सन्हौला बाजार में सड़क पर खड़े कई दो पहिया और चार पहिया वाहनों को जब्त कर थाना लाया और चालान काटा. सड़क पर वाहन खड़ा नहीं करने का निर्देश दिया, ताकि सन्हौला बाजार में जाम से बचा सके और यात्रियों को दिक्कत न हो. ढोलबज्जा थाना में बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. ढोलबज्जा तीन जिलों का सीमावर्ती इलाका होने से सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. ढोलबज्जा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर पूर्णिया जिला सीमा को व मधेपुरा जिला सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सभी आने जाने वाली गाड़ियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. नवगछिया डीएसपी अनिल कुमार बीएसएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

