खेल विभाग ने एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र को लेकर निर्देश जारी किया है. जिले में दो नया एकलव्य आवासीय केंद्र खोलने की तैयारी है, लेकिन पूर्व से जिले में संचालित पांच केंद्र बंद हो जायेंगे. साथ ही केंद्र के प्रशिक्षु के लिए आधुनिक खेल उपकरण की व्यवस्था मैदान में की जायेगी, ताकि बेहतर अभ्यास कर सके. दरअसल, खेल विभाग ने एकलव्य केंद्र के संचालन को लेकर 16 बिंदु को लेकर निर्देश जारी किया है. इस आशय का पत्र जिला खेल विभाग को भी भेजा गया है.
यह एकलव्य केंद्र हो जायेंगे बंद
खेल संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के अनुसार जिले में पांच एकलव्य आवासीय केंद्र हैं. इसमें राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में संचालित बालिका एथलेटिक्स एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र व साहु परबत्ता उच्च विद्यालय में संचालित बालक एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल व तीरंदाजी आवासीय केंद्र बंद होंगे. हालांकि, उन केंद्रों के खिलाड़ियों ने जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन कर चुके है. केंद्र बंद होने की सूचना से खिलाड़ियों में निराशा है.
केंद्र के खिलाड़ियों को मिलेंगे 15 सौ छात्रवृति
खेल विभाग से जारी निर्देश में एकलव्य आवासीय केंद्र के प्रशिक्षु को छात्रवृति दिया जायेगा. इसके तहत प्रतिमाह जेब खर्च के लिए 15 सौ रुपये दिये जायेंगे. साथ ही चयनित प्रशिक्षु का नामांकन होने के साथ ही जीवन और स्वास्थ्य बीमा की सुविधा भी दी जायेगी.
योजना के उद्देश्य
जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एकलव्य आवासीय केंद्र के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी तैयार करना है. साथ ही इस योजना के माध्यम से प्रत्येक जिला में कम से कम एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित की जायेगी, ताकि खेल गतिविधि से बच्चों को जोड़ा जा सकें. केंद्र के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया जा सकें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बैडमिंटन व तीरंदाजी के लिए कवायद – खेल पदाधिकारी
जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने कहा कि एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के तहत बैडमिंटन व तीरंदाजी खेल आवासीय केंद्र खोलने की कवायद तेज कर दी गयी है. इसके लिए जगह चिह्नित किया जा रहा है. मुख्यालय से निर्देश आने के बाद केंद्र संचालित किया जायेगा. खेल विभाग ने एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र को लेकर नियम में संशोधन किया गया है. अब केंद्र के प्रशिक्षु को छात्रवृत्ति भी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है