बिहार के भागलपुर में शादी की खुशियों पर ग्रहण लग गया. एक युवक की शादी में बारात धूम-धाम से निकला था. लेकिन अचानक बारातियों और दुल्हे पर फायरिंग शुरू हो गयी. जिससे बारातियों में अफरातफरी मच गयी. बारातियों के सामान को भी अपराधी लूट ले गए. किसी तरह दुल्हे को मंडप तक पहुंचाया गया तो शादी संपन्न हो सकी. जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दूल्हे और बारातियों पर हमला
शंभुगंज थाना क्षेत्र के नरौन गांव में शादी की बारात में बारातियों व दूल्हा पर गोलीबारी किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार नरौन गांव में सुबोध सिंह की पुत्री सुजाता कुमारी की शादी की बारात भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव से आई थी. जहां सेहरा बांधे दूल्हा नितेश कुमार ढोल बाजा के साथ नाचते गाते बारातियों के बीच लड़की के घर पर जा रहे थे. इसी बीच पुरानी विवाद को लेकर जंग छिड़ गयी.
ALSO READ: Viral Video: जदयू विधायक गोपाल मंडल का डांस वीडियो वायरल, होली के गानों पर महिला सिंगर के साथ झूमे
बारातियों ने भागकर बचायी अपनी जान
गांव के युवक व कुछ अज्ञात लोगों ने पहले सभी लाइट बुझा दी. उसके बाद बारातियों के साथ गाली- गलौज करते हुए हवाई फायरिंग शुरू कर दी. दूल्हा नितेश कुमार राज पर गोली चला दी गयी. हालांकि इस घटना में दूल्हा बाल-बाल बच गया. बाराती भी जान बचाकर बहियार की तरफ जहां तहां भागे. इसी बीच बारातियों के सामान की भी लूटपाट हो गई.
लड़की वाले दूल्हे को बचाकर लाए, विवाह करवाया
इस दौरान लड़की के घर वालों ने किसी तरह दूल्हे को सुरक्षित रूप से मंडप तक लाया और फिर शादी की रस्म अदा किया. घटना की शिकायत पर थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.