13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: मिरजानहाट में फल दुकान के गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति

माेजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित मिरजानहाट दुर्गा स्थान हटिया स्थित एक फल दुकान के ऊपर फल के गोदाम में मंगलवार शाम भीषण आग लग गयी

संवाददाता, भागलपुर

माेजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित मिरजानहाट दुर्गा स्थान हटिया स्थित एक फल दुकान के ऊपर फल के गोदाम में मंगलवार शाम भीषण आग लग गयी. आग लगने की बात फैलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश की. पर देखते ही देखते आग बढ़ती चली गयी. इधर घटना की जानकारी मोजाहिदपुर थाना को दी गयी. जिस पर थाना के पास मौजूद दमकल गाड़ी को पहले मौके पर भेजा गया. वहीं लोगों का आरोप था कि छोटी गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

अग्निशमन विभाग की बड़ी गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में करीब एक घंटे का वक्त लग गया. जिसकी वजह से नुकसान बड़ा हो गया. दुकानदार भरत कुमार की मानें को घटना में उसके फल दुकान के ऊपरी तल पर मौजूद गोदाम में रखे लकड़ी और प्लास्टिक के कैरेट सहित करीब 3-4 लाख रुपये मूल्य के फल जलकर राख हो गये. फल दुकानदार भरत कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम वह अपनी दुकान में थे. तभी दुकान के उपर गोदाम में कुछ गिरने की आवाज आयी. इसपर वह जब गोदाम में गये तो देखा कि फल के कुछ कैरेट में आग लगी हुई है. देखते ही देखते गोदाम में रखे सभी कैरेटों में आग लग गयी. कैरेट प्लास्टिक और सूखी लकड़ियों की थी इसलिए आग तेजी से फैल गयी.

बड़ी दमकल गाड़ी को लगी पहुंचने में देरी, क्षति अधिक हुई

घटना की जानकारी मिलते ही मिराजानहाट हटिया के पास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. मौके पर पहुंचे इलाके के पूर्व पार्षद दीपक साह ने बताया कि बड़ी दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में करीब एक घंटे का वक्त लग गया. अगर दमकल गाड़ियां समय पर पहुंची होती तो नुकसान कम हो सकती थी. इधर मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना में मौजूद छोटी दमकल गाड़ी को भेज अग्निशमन कार्यालय को सूचित कर दिया गया था. वहीं मौके पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस बलों को लगाया गया था. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel