15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल और वित्त समिति का चुनाव आज

टीएमबीयू के लिए शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होगा

भागलपुर. टीएमबीयू के लिए शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होगा. आज कई तरह के आयोजन होने हैं. जिसमें सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल और वित्त समिति का चुनाव महत्वपूर्ण है. इसके अलावा सुबह के सत्र में सीनेट की बैठक हाेगी. दाेपहर में एक साथ सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल और वित्त समिति के चुनाव हाेना है. मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हाेगी और रिजल्ट देर शाम तक जारी किया जाएगा. चुनावाें के लिए टीएमबीयू ने कर्मियाें काे बीएन काॅलेज में शुक्रवार काे प्रशिक्षण दिया गया. सीनेट की बैठक और तीनाें चुनाव एसएम काॅलेज में हाेंगे. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 600 कराेड़ के बजट का प्रस्ताव रखा जाएगा. यहां से पास होने के बाद इसे सरकार के पास भेजा जाएगा. 17 वर्ष बाद होगा चुनाव सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल और वित्त समिति का चुनाव 17 वर्षों के बाद हो रहा है. तीनाें चुनावाें में कुल 18 पद है. इनमें से आठ पदाें पर उम्मीदवार निर्विरोध हैं. इस कारण मतदान सिर्फ 10 पदों के लिए होगा. इन 10 पदाें के परिणाम के साथ निर्विरोध प्रत्याशियाें वाली आठ सीटाें के विजेताओं की घाेषणा की जाएगी. बताया गया कि सिंडिकेट के शिक्षक संवर्ग के प्राेफेसर व रीडर कैडर में सामान्य श्रेणी में एकमात्र सीट है. सिंडिकेट के शिक्षकेतर संवर्ग की सामान्य श्रेणी की कुल दो सीटें हैं. इसी संवर्ग में ओबीसी काेटि में एक सीट है. एससी-एसटी काेटि में भी एक ही सीट है. इन सभी पर प्रत्याशी निर्विराेध हैं. जबकि एकेडमिक काउंसिल की कुल छह सीटाें में से तीन पर निर्विराेध प्रत्याशी हैं और शेष तीन पर किसी ने दावेदारी नहीं की है. ऐसे में सिंडिकेट के शिक्षक संवर्ग से प्राेफेसर या रीडर कैडर में ओबीसी काेटि की एक सीट के लिए दाे दावेदाराें के बीच चुनाव हाेगा. लेक्चरर या असिस्टेंट प्राेफेसर कैडर की सामान्य श्रेणी की एक सीट के लिए पांच दावेदाराें के बीच लड़ाई है. एससी-एसटी काेटि की एक सीट के लिए भी दो प्रत्याशी हैं. वित्त कमेटी की चार सीटाें पर पांच दावेदाराें के लिए वाेटिंग हाेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel