10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. इंजीनियरिंग कॉलेज में मारपीट, चार घायल, एक पटना रेफर

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को हुई मारपीट में चार छात्र घायल हो गये हैं.

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को हुई मारपीट में चार छात्र घायल हो गये हैं. घायल छात्रों में पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के लखना बल्लपुर निवासी आयुष कुमार पांडेय की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. शनिवार को छात्र के अभिभावक भागलपुर पहुंचे और पटना लेकर चले गये. जबकि अन्य तीन घायल छात्रों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है, जिसके बाद उन्हें फिर से हाॅस्टल भेज दिया गया. घटना के बाबत छात्र की मां सुनयना कुमारी ने मामले की प्राथमिकी औद्योगिक थाने में दर्ज करायी है, जिसमें अमंत कुमार, निशांत भूषण, कुमार आदित्या, अभिषेक आनंद, अस्तित्व कौशल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घायल छात्र आयुष कुमार छठे सेमेस्टर का छात्र है. अभिभावकों ने बताया कि कॉलेज में मारपीट के माहौल को देखते हुए उनलोगों ने पूर्व में ही आयुष को हॉस्टल से बाहर कमरा दिलवा दिया था. शुक्रवार को आयुष बायोमैट्रिक हाजिरी बनाने के लिए कॉलेज गया था. इसी दौरान सभी रड, फाइटर और लाठी से लैस होकर पुत्र समेत अन्य लड़कों पर जानलेवा हमला कर दिया. आयुष का सिर फट गया है और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट है. घटना कॉलेज के प्रशासनिक भवन के ठीक सामने की है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. अक्सर सामने आती है मारपीट की घटना

इंजीनियरिंग कॉलेज से अक्सर मारपीट की घटना सामने आती है. विगत दो वर्षों में कई बार कॉलेज में मारपीट का मामला थाना पहुंचा है. कॉलेज प्रशासन इस तरह की घटना पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल रहा है. आयुष के अभिभावकों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन और प्राचार्य कॉलेज में पठन-पाठन को बेहतर बनाने के बजाय छात्रों के बीच इस तरह की घटना करवाते हैं. आरोप है कि विगत वर्षों में भी हुई मारपीट की घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की है. बताया कि आयुष गंभीर रूप से घायल है, लेकिन कॉलेज के प्राचार्य एक बार भी उसे देखने नहीं आये. जबकि उन्होंने कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी पर ही अपने बच्चे को पढ़ने के लिए भेजा है. घटना के बाबत पक्ष लेने के लिए कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. इधर, औद्योगिक थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel