प्रखंड अंतर्गत मिल्की गांव में शनिवार को वृक्ष विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें पांच से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक घायल को मायागंज रेफर कर दिया गया. घायलों में नीरज कुमार राय की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मारपीट के दौरान उनका हाथ टूट गया, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना को लेकर नीरज कुमार राय ने बिहपुर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने धीरज कुमार, हर्ष राज कुमार समेत कुल पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शनिवार को पंचायत के मुखिया सलाहुद्दीन एवं सरपंच रियाज अंसारी की उपस्थिति में वृक्ष विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी. इसी दौरान विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. इसमें सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. बिहपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

