14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के भोलानाथ ROB के लिए सर्विस रोड की उम्मीद जगी, फिजिबिलिटी टेस्ट के बाद होगा फैसला

भागलपुर रेल ओवरब्रिज के लिए सर्विस रोड बनाए जाने की संभावना तलाशी जाएगी. इसके लिए पुल निर्माण निगम की टीम अमीन से करायेगी नापी.

भागलपुर के भोलानाथ रेलवे ओवर ब्रिज से डिक्सन मोड़ और इशाकचक के लिए सर्विस रोड मिलने की उम्मीद बनी है. सर्विस रोड मिलने से क्षेत्रीय लोगों को इसका पूरा लाभ नहीं मिलेगा. खासकर ईश्वरनगर, ईशाकचक, लालूचक, सरमसपुर, लोदीपुर, बसंतपुर के लोगों की यह मुख्य समस्या है लेकिन, सर्विस रोड देने से पहले यहां की तकनीकी फिजिबिलिटी जांची जायेगी. पुल निर्माण निगम की टीम अमीन से नापी करायेगी. इस दौरान सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआइए) समिति के सदस्य भी रहेंगे.

लंबे समय से हो रही मांग

सर्विस रोड के लिए इलाके लोग लंबे समय से मांग करते रहे हैं. आरओबी निर्माण से पूर्व के दिनों तक सर्विस रोड मिलने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन, मुख्यालय स्तर से प्रपोजल को रिजेक्ट कर देने के लिए इसे इस पर पानी फिर गया था. वहीं, अब फिर से सर्विस रोड मिलने की आस बनी है.

तलाशी जाएगी संभावना

मंगलवार को आदमपुर स्थित पुल निर्माण निगम कार्यालय में एसआइए की बैठक हुई. इसमें शहर के प्रबुद्धजन भी शामिल हुए. सर्विस रोड पर चर्चा हुई. इसमें तय हुआ कि पहुंच पथ बनाने की संभावना तलाशी जायेगी. बैठक में सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआईए) समिति के अध्यक्ष प्रताप विवि जयपुर के पूर्व कुलपति डॉ उग्रमोहन झा, टीएमबीयू के पूर्व कुलपति डॉ क्षमेंद्र कुमार सिंह, सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर मो.रहमतुल्ला.

पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता ज्ञानचंद्र दास, एसएम कॉलेज की समाजशास्त्र एचओडी नाहीद इरफान, वार्ड 47 के पार्षद प्रतिनिधि मो. नसीमुद्दीन, वार्ड 48 पार्षद कुमारी कल्पना, भोलानाथ संघर्ष समिति के संयोजक प्रमोद कुमार सिंह, अध्यक्ष नारायण मालाकार, सचिव दीपक सिंह, सच्चिदानंद मिश्र, डॉ सुनील कुमार, सिकंदर शर्मा, कमल जायसवाल, विक्कू सिंह अन्य थे.

ये भी पढे: Srijan scam: CBI को भेजी जाने वाली रिपोर्ट अटकी, फोन करने पर भी नहीं पहुंच रहे पूर्व DWO

सर्विस रोड मिलने से रास्ता होगा आसान

भागलपुर के लोग बारिश के दौरान भोलानाथ अंडरपास के जलजमाव की समस्या की वजह से सर्विस रोड की मांग लंबे समय कर रहे है. लोगों का कहना है कि रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद क्षेत्रीय लोगों को इसका पूरा लाभ नहीं मिलेगा. आरओबी पर कैसे चढ़ेंगे, लोग इसके लिए चिंतित हैं. क्षेत्र का यह मुख्य मार्ग होने के चलते लोग सर्विस रोड की मांग की जा रही है. लोगों की मांग है कि भोलानाथ पुल से विषहरी स्थान की ओर भी आरओबी पर चढ़ने के लिए संपर्क मार्ग बने. इससे रास्ता आसान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें