भागलपुर उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है कि दलहन के बेहतर उत्पादन के बाद भाव में गिरावट है. वहीं स्थानीय उत्पादक क्षेत्रों से मंडियों में हरी सब्जियां आने से कीमत कम हुई है. इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने लगी है. थोक दाल कारोबारी रोहित कुमार ने बताया कि देश के दाल उत्पादक क्षेत्र महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व राजस्थान में दलहन की अच्छी उपज हुई है, जिससे दाल की कीमत गिरी है. केवल मसूर दाल की कीमत नहीं घटी है. केंद्र सरकार की ओर से मार्च माह में प्रतिशत तक इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी गयी है. इस कारण कीमत पूर्ववत है, जो कि आस्ट्रेलिया व कनाडा से आयात किये जा रहे हैं. अपने देश में इतनी उपज नहीं, जो कि पूरे देश की आपूर्ति हो सके.
————-
दलहन व हरी सब्जी एक माह पहले की कीमत वर्तमान कीमतअरहर दाल 140 रुपये किलो 105 से 120 रुपये किलो
चना दाल 85 रुपये किलो 70 रुपये किलो
मसूर दाल 73 रुपये किलो 73 रुपये किलो
मूंग दाल 102 रुपये किलो 102 रुपये किलोकाबुली चना 110 रुपये किलो 85 रुपये किलो
नोट: सभी कीमत थोक बाजार से————-
हरी सब्जियांपरवल 120 रुपये किलो 80 रुपये किलो
करेली 70-80 रुपये किलो 30-40 रुपये किलोकटहल 70-80 रुपये किलो 40-50 रुपये किलो
भिंडी 80 रुपये किलो 40-50 रुपये किलोबैगन भटा 50 रुपये किलो 30 रुपये किलो
बैगन सामान्य 30 रुपये किलो 15-20 रुपये किलोखीरा 40-50 रुपये किलो 30-40 रुपये किलो
ककड़ी 30-40 रुपये पीस 10-20 रुपये पीससहजन 80 रुपये किलो 20 से 30 रुपये किलो
टमाटर 30-40 रुपये किलो 10-15 रुपये किलोपत्ता गोभी 20-25 रुपये पीस 10-15 रुपये पीस
साग 30-40 रुपये किलो 20 रुपये किलोहरी मिर्च 80 रुपये किलो 50-60 रुपये किलो
नोट:- सभी कीमत खुदरा बाजार कीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

