10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. दलहन व हरी सब्जियों की कीमत में गिरावट, उपभोक्ताओं को राहत

उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है कि दलहन के बेहतर उत्पादन के बाद भाव में गिरावट है

भागलपुर उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है कि दलहन के बेहतर उत्पादन के बाद भाव में गिरावट है. वहीं स्थानीय उत्पादक क्षेत्रों से मंडियों में हरी सब्जियां आने से कीमत कम हुई है. इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने लगी है. थोक दाल कारोबारी रोहित कुमार ने बताया कि देश के दाल उत्पादक क्षेत्र महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व राजस्थान में दलहन की अच्छी उपज हुई है, जिससे दाल की कीमत गिरी है. केवल मसूर दाल की कीमत नहीं घटी है. केंद्र सरकार की ओर से मार्च माह में प्रतिशत तक इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी गयी है. इस कारण कीमत पूर्ववत है, जो कि आस्ट्रेलिया व कनाडा से आयात किये जा रहे हैं. अपने देश में इतनी उपज नहीं, जो कि पूरे देश की आपूर्ति हो सके.

इधर हरी सब्जियों की मंडियों में हरियाली छा गयी है. नयी सब्जियों की कीमत लगातार गिर रही है. जो सादा परवर 120 रुपये किलो बिक रहे थे, वही अब 70 से 80 रुपये किलो, साग 40 से गिर कर 20 रुपये किलो, टमाटर 30-40 से गिरकर 10-15 पर पहुंच गया है. सहजन 80 से गिरकर 20-30 रुपये किलाे पर पहुंच गया.

————-

दलहन व हरी सब्जी एक माह पहले की कीमत वर्तमान कीमत

अरहर दाल 140 रुपये किलो 105 से 120 रुपये किलो

चना दाल 85 रुपये किलो 70 रुपये किलो

चना 80 रुपये किलो 65 रुपये किलो

मसूर दाल 73 रुपये किलो 73 रुपये किलो

मूंग दाल 102 रुपये किलो 102 रुपये किलो

काबुली चना 110 रुपये किलो 85 रुपये किलो

नोट: सभी कीमत थोक बाजार से

————-

हरी सब्जियां

परवल 120 रुपये किलो 80 रुपये किलो

करेली 70-80 रुपये किलो 30-40 रुपये किलो

कटहल 70-80 रुपये किलो 40-50 रुपये किलो

भिंडी 80 रुपये किलो 40-50 रुपये किलो

बैगन भटा 50 रुपये किलो 30 रुपये किलो

बैगन सामान्य 30 रुपये किलो 15-20 रुपये किलो

खीरा 40-50 रुपये किलो 30-40 रुपये किलो

ककड़ी 30-40 रुपये पीस 10-20 रुपये पीस

सहजन 80 रुपये किलो 20 से 30 रुपये किलो

टमाटर 30-40 रुपये किलो 10-15 रुपये किलो

पत्ता गोभी 20-25 रुपये पीस 10-15 रुपये पीस

साग 30-40 रुपये किलो 20 रुपये किलो

हरी मिर्च 80 रुपये किलो 50-60 रुपये किलो

नोट:- सभी कीमत खुदरा बाजार की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel