टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में तीन मेधा सूची से नामांकन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर को पूरी हो चुकी है. इसमें इक्नॉमिक्स, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, कॉमर्स, समाजशास्त्र, हिंदी व गणित विषयों के सीट पर नामांकन पूरा हो चुका है. इन विषयों में नामांकन के लिए नहीं के बराबर ही सीट बचे हैं. दरअसल, टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में तीन मेधा सूची से 15 अक्तूबर को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि 30 विषयों में कुल 1535 सीट पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. करीब आठ सौ से ज्यादा सीट अब खाली है. पर्शियन, बांग्ला व संस्कृत में सीट से कम नामांकन विवि से जारी तीन मेधा सूची के बाद पर्शियन, बांग्ला, संस्कृत व एंथ्रोपॉलिजी विषय में सीट से कम नामांकन हुआ है. जबकि उन विषयों में निर्धारित सीट से आधा से ज्यादा सीट अब भी रिक्त है. सबसे कम पर्शियन विषय में तीन नामांकन हुआ है. जबकि पिछले सत्र में भी काफी कम संख्या में विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था. जिन विषय में सीट रिक्त, ऑन स्पॉट का मिल सकता है मौका विवि के एक अधिकारी ने कहा कि जिन विषयों में सीट रिक्त है. उसी विषयों में ऑन स्पॉट के तहत नामांकन का मौका मिल सकता है. विवि में 23 अक्तूबर को नामांकन कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पीजी नामांकन में विद्यार्थियों को एक मौका दिया जायेगा. इसके तहत नवंबर के पहले सप्ताह में ऑन स्पॉट के तहत विद्यार्थियों को चांस दिया जायेगा. निर्धारित तिथि के बाद उन्हें मौका नहीं दिया जायेगा. बताया जा रहा है कि छुट्टी के बाद विवि खुलने पर नामांकन के लिए तिथि की घोषणा की जा सकती है. उधर, डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह ने कहा कि विवि के प्रभारी कुलपति से निर्देश मिलने के बाद ऑन स्पॉट नामांकन के लिए आगे की प्रक्रिया की जायेगी. एसएम कॉलेज में अनियमितता के कारण 11 का नामांकन रद्द एसएम कॉलेज के पीजी विभागों में नामांकन में भारी अनियमितता का मामला प्रकाश में आया था. कॉलेज प्रशासन ने मामले को लेकर नामांकन कमेटी से पूरे मामले की जांच करायी. इसमें सामने आया कि 11 छात्राओं के नामांकन में गड़बड़ी मिली है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने नामांकन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. साथ ही नामांकन की प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर कमेटी के समन्वयक को शोकॉज किया था. समन्वयक ने कॉलेज प्रशासन को जवाब दे दिया है. विषय का नाम नामांकन की संख्या फिजिक्स 40 केमिस्ट्री 31 बॉटनी 42 जूलॉजी 42 होम साइंस 30 भूगोल 48 मनोविज्ञान 53 कॉमर्स 90 गांधी विचार 37 संगीत 26 आइआरपीएम 43 आर इक्नॉमिक्स 50 मैथिली 16 समाजशास्त्र 96 एंथ्रोपॉलिजी 11 इतिहास 99 आंबेडकर विचार 33 पर्शियन 03 गणित 96 सांख्यिकी 37 हिंदी 92 अंगिका 15 उर्दू 75 बंगाली 11 अंग्रेजी 91 इक्नॉमिक्स 109 राजनीति विज्ञान 91 दर्शनशास्त्र 33 संस्कृत 14 प्राचीन इतिहास 81
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

