निगम प्रशासन के निर्देश के आलोक में अतिक्रमण शाखा ने शहर के दो जगह कंपनी बाग में जगलाल उच्च विद्यालय और घंटाघर में टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल के मेन गेट पर स्थित अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की. शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि जगलाल उच्च विद्यालय के सामने से कुछ को हटाया गया, तो कइयों को शुक्रवार तक खुद से अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गयी है. इसके लिए माइकिंग भी कराया गया है. बताया कि अगर सभी खुद से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो जेसीबी से सभी झोपड़ियों को ताेड़ दिया जायेगा. यह कार्रवाई स्कूल की चहारदीवारी से सटे अस्थायी दुकानों पर की जायेगी. बताया कि घंटाघर में भी टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल के गेट से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी है और फिर दुकानें नहीं लगाने की हिदायत दी गयी है. बताया कि दोनों जगहों पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान जुर्माना भी लगाया गया है. लगभग 3500 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

