टीएमबीयू के समाजशास्त्र के गेस्ट फैकल्टी सह विवि सेवा आयाेग से समाजशास्त्र में असिस्टेंट प्राेफेसर के अभ्यर्थी अजीत कुमार साेनू ने पटना विवि के कुलपति पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने राजभवन काे पत्र लिखकर कहा कि राजभवन ने पटना विवि के कुलपति काे निर्देश दिया था कि समाजशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्राेफेसर की नियुक्ति में अनियमितता पर कार्रवाई की जाये. उन्हाेंने अब तक कार्रवाई नहीं की. साथ ही प्रमाणपत्राें की जांच भी नहीं करायी. कहा कि उन्हाेंने मई में कुलपति काे पत्र लिखकर नियुक्ति से पहले प्रमाणपत्राें की जांच कराने का अनुरोध किया था. आरोप लगाया कि पटना विवि में प्रमाणपत्राें की जांच कराये बिना ही नियुक्ति कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

