जिले के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक व कर्मचारी अवकाश में मुख्यालय से बाहर नहीं जाये और अपना मोबाइल चालू रखे. इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के सर्व शिक्षा अभियान की डीपीओ बबीता कुमारी ने मंगलवार को पत्र जारी किया है. पत्र में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तहत 11 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में निर्वाचन कार्य से संबंधित मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा की व्यवस्था, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्य ससमय पूरा होना है. ऐसे में रविवार के अवकाश में भी सभी स्कूलों के कर्मियों की उपस्थिति मुख्यालय में अनिवार्य है. स्कूलों को भेजे गये पत्र को अति आवश्यक बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

