प्रतिनिधि, सुलतानगंज
शुक्रवार को बीडीओ संजीव कुमार ने प्रखंड कार्यालय सभागार में कर्मियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बीडीओ ने कहा कि गुटखा, तंबाकू खाना जानलेवा है. युवा वर्ग इसका अधिक शिकार हो रहे हैं. अपने समाज में ऐसे लत से ग्रसित लोगों के बीच जागरूक किया जाना है. बीडीओ ने निर्देश दिया कि कार्यालय परिसर में इसके सेवन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगा. जिसका पालन सभी कर्मियों को करना है. जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया कि जब कार्यालय परिसर में प्रवेश करें तो ध्यान रहे कि गुटखा खाकर कहीं गंदगी नहीं करें. कार्यालय परिसर में जगह-जगह साइन बोर्ड लगाया जायेगा. जिसपर निर्देश लिखा रहेगा. इसके बावजूद अगर कोई व्यक्ति धूम्रपान करते पकड़ा गया तो उसे जुर्माना किया जायेगा.बिना पैसा दिये सामान लेकर भागा, पुलिस ने पकड़ा
सुलतानगंज थाना क्षेत्र में एक कंपनी का सामान डिलीवरी देने आये डिलीवरी ब्वाय का सामान उपभोक्ता छीनकर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है. डिलीवरी ब्वाय ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह भाग गया. युवक ने थाना पहुंच पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डिलीवरी पते पर जब पहुंचा तो वहां उपभोक्ता पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ कर थाना लाया. पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते पूछताछ कर रही है. डिलीवरी ब्वाय रोहित कुमार ने बताया कि विद्यापति नगर के एक व्यक्ति ने पांच हजार का दवा की कीट मंगाया था. जब उन्हे डिलीवरी दिया तो वह पैसा नहीं दिया. सामान लेकर भाग गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

