20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. चुनावी व्यय पर रहेगी नजर, खर्चीले आयोजनों की करायी जायेगी वीडियोग्राफी

जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त सभी निर्वाचन दलों सहायक व्यय पर्यवेक्षक (एइओ), लेखा टीम, फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी), स्टेटिक निगरानी टीम (एसएसटी), वीडियो निगरानी टीम (वीएसटी) और वीडियो देखने वाली टीम (वीवीटी) को उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गयी

जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त सभी निर्वाचन दलों सहायक व्यय पर्यवेक्षक (एइओ), लेखा टीम, फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी), स्टेटिक निगरानी टीम (एसएसटी), वीडियो निगरानी टीम (वीएसटी) और वीडियो देखने वाली टीम (वीवीटी) को उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में प्रत्येक अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित की गयी है. इसके मद्देनजर सभी दलों को सतर्कता और पारदर्शिता के साथ अपने-अपने कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है. राजनीतिक दलों की रैलियों, सभाओं, रोड शो और अन्य खर्चीले आयोजनों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. वीडियो रिकॉर्डिंग में कार्यक्रम का नाम, तारीख, स्थान, आयोजनकर्ता पार्टी और अभ्यर्थी का नाम स्पष्ट रूप से दर्ज किया जायेगा. इससे यह सुनिश्चित होगा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो और व्यय का सटीक आकलन किया जा सके. उड़न दस्ता : मतदाताओं को प्रलोभन देने की शिकायत पर करेगी कार्रवाई उड़न दस्ता आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, रिश्वत, नकदी, शराब, हथियार, असामाजिक गतिविधियों तथा मतदाताओं को प्रलोभन देने से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करेगी. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर टीम मौके पर पहुंचेगी, साक्ष्य एकत्र करेगी और आवश्यकतानुसार सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत जब्ती व एफआइआर दर्ज करेगी. संपूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी की जायेगी और रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक को भेजी जायेगी. स्टेटिक निगरानी टीम : चेक पोस्ट पर करेगी जांच स्टेटिक निगरानी टीम संवेदनशील स्थलों पर चेक पोस्ट स्थापित कर नकदी, शराब, हथियार या प्रलोभन स्वरूप वस्तुओं की जांच करेगी. कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गयी जांच की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी. यदि किसी वाहन में 50,000 से अधिक नकदी या प्रलोभन स्वरूप सामग्री पायी जाती है या वाहन में पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स, शराब, हथियार या फिर 10,000 के मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं ले जाई जा रही है, तो जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. वीडियो निगरानी टीम : वीडियो फुटेज देखेगी रोजाना वीडियो निगरानी टीम द्वारा रिकॉर्ड की गयी वीडियो फुटेज देखेगी. इसमें व्यय से संबंधित पहलुओं और आदर्श आचार संहिता के पालन का विश्लेषण किया जायेगा. आवश्यक निष्कर्ष लेखा टीम एवं व्यय प्रेक्षक को भेजे जायेंगे, ताकि अभ्यर्थियों के छाया प्रेक्षण रजिस्टर और साक्ष्य फोल्डर को अद्यतन किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel