10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अर्जुन कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में आठ हजार मरीजों का हुआ इलाज

अर्जुन कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक नवगछिया में नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें आठ हजार लोगों का मुफ्त इलाज किया गया

भागलपुर. अर्जुन कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक नवगछिया में नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें आठ हजार लोगों का मुफ्त इलाज किया गया. यह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का पहला वार्षिक कार्यक्रम था. शिविर में रोगियों की मुफ्त जांच कर दवाओं भी वितरण किया गया. जबकि अत्यंत गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को जिले के सरकारी अस्पताल में रेफर करने की भी व्यवस्था की गयी थी. शिविर में 150 से अधिक ख्यातिप्राप्त और लोकप्रिय चिकित्सकों ने भाग लिया. उद्घाटन नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद, भागलपुर की मेयर डॉ बसुंधरा लाल, नवगछिया के अर्जुन कॉलेज के अध्यक्ष नीलम देवी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, नवगछिया पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार, जेएलएनएमसीएच भागलपुर के अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा, आइएमए के प्रेसिडेंट डॉ सोमेन चटर्जी एवं क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में डॉ राजीव रंजन (त्वचा रोग विशेषज्ञ), डॉ सत्यदीप गुप्ता (नेत्र रोग), डॉ बिहारी लाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ संदीप लाल, डॉ जितेंद्र कुमार (एचओडी, मेडिकल कॉलेज), डॉ सनातन कुमार (दंत चिकित्सक), डॉ बी प्रसाद (दंत चिकित्सक) ने भी इस शिविर में अपनी सेवा दी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आइएमए के अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी ने जरूरतमंद मरीजों की निस्वार्थ सेवा करने की सामूहिक प्रतिबद्धता दोहराया. डॉ अशोक प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वह निःशुल्क शिविरों में भाग लेने और अपनी चिकित्सा सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. शिविर का समापन भागलपुर की मेयर डॉ बसुंधरा लाल के संबोधन से किया गया.

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी – डॉ बसुंधरा लाल

डॉ बसुंधरा लाल ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है. हमें बीमारियों के प्रति जागरूक रहना चाहिए. उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की कन्या सशक्तिकरण योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. जबकि शिवर के आयोजन के लिए अर्जुन कॉलेज की पूरी टीम के संयुक्त प्रयासों की प्रशंसा की. कॉलेज की ओर से अत्यंत गरीब मरीजों को परिवहन की सुविधा भी प्रदान की गयी. शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने की भी सुविधा थी. शिवर में प्रो टीपू शुभम, इंजीनियर अमित कुमार, प्रो सतीश, संजय झा, रोशन झा, सुभाशीष ठाकुर, लड्डू सिंह, मुकेश दास, अखिलेश दास, प्रो शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रो राजेश कुमार यादव, प्रो ज्ञानेश कुमार त्रिपाठी, प्रो भानु कुमार, प्रो नीरज कुमार, प्रो सृष्टि, प्रो मनीषा कुमारी, राजीव शर्मा, प्रेम शंकर झा, अनंत सिंह, शुभम तोमर, अभिनव ठाकुर की भागीदारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel