पीरपैंती.
प्रखंड में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मस्जिदों से शुक्रवार की सुबह मुस्लिम समुदाय ने जुलूसे मुहम्मदी निकाली, जिसमें बच्चे और बूढ़े शामिल हुए. बाराहाट में भी जुलूस निकाली गयी. इस दौरान सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा जिंदाबाद के नारे चारों तरफ फिजाओं में गूंजते रहे. जुलूस में हजारों अकीदतमंद सम्मिलित हुए. जुलूस हजरत दाता शाह कमाल की दरगाह पर जाकर खत्म हुआ, जहां लोगों ने चादरपोशी की. लोग एक दूसरे से गले मिले और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को मुबारकबाद पेश की. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व को लेकर मौलाना मो हदीस ने कहा कि इस्लाम मजहब का यह सबसे बड़ा और अहम त्योहार है. मौके पर संजीवनी गंगा के सचिव मो अयाज, अफसार, फैसल, हमजा, वसीम, मजहर, शाहबाज, सिराज, यासीन, मजहर और बहुत सी मुस्लिम खातून सम्मिलित थी. वहीं, बाराहाट में मोहम्मद जमील, मोहम्मद जैकी ,मोहम्मद अख्तर ,हाफिज, इमरान मोहम्मद जाहिद मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

