25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू में तिलकामांझी की प्रतिमा लगाने की कवायद

टीएमबीयू में मंगलवार को सीनेट की बेठक में उठाये गये सवालों को लेकर विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस दिशा में काम शुरू कर दिया है

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर टीएमबीयू में मंगलवार को सीनेट की बेठक में उठाये गये सवालों को लेकर विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. टीएमबीयू कैंपस स्थित गार्डन में शहीद तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसे लेकर काम शुरू कर दिया गया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि प्रतिमा का अनावरण के लिए कुलाधिपति को पत्र भेजा जा रहा है. साथ ही गार्डन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. विवि में काम कराने आने वाले छात्र-छात्राएं, शिक्षक व आगंतुकों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है.

भैरवा तालाब मामले में जांच कमेटी बनी

कुलपति ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत भैरवा तालाब मामले को लेकर जांच कमेटी बनायी गयी है. कमेटी से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गयी है. बताया जा रहा है कि कमेटी भैरवा तालाब को लेकर नगर निगम से हुए समझौता, इनकम व एनओसी की जांच करेगी. इसके अलावा विवि में लंबित कार्यों की समीक्षा की जायेगी.

विवि व कॉलेजों की अतिक्रमण जमीन को मुक्त कराने की तैयारी

विवि, संबद्ध इकाई, पीजी विभागों व कॉलेजों के सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इसे लेकर विवि में कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके अंतर्गत एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, पीबीएस कॉलेज बांका, पुराना इवनिंग कॉलेज सहित विवि के अंतर्गत अन्य जमीन जो अतिक्रमण किया गया है. कुलपति ने कहा कि मामले को लेकर कमेटी बनायी जा रही है. कमेटी उन जमीन का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

कमेटी बैंक इंटरेस्ट की करेगी जांच

विवि, संबंधित इकाई व कॉलेजों के खाता में जमा राशि के तहत बैंक इंटरेस्ट कितना है. इसकी जांच की जायेगी. विवि प्रशासन ने मामले को लेकर कमेटी गठित की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel