भागलपुर टीएमबीयू में मंगलवार को सीनेट की बेठक में उठाये गये सवालों को लेकर विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. टीएमबीयू कैंपस स्थित गार्डन में शहीद तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसे लेकर काम शुरू कर दिया गया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि प्रतिमा का अनावरण के लिए कुलाधिपति को पत्र भेजा जा रहा है. साथ ही गार्डन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. विवि में काम कराने आने वाले छात्र-छात्राएं, शिक्षक व आगंतुकों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है.
विवि व कॉलेजों की अतिक्रमण जमीन को मुक्त कराने की तैयारी
विवि, संबद्ध इकाई, पीजी विभागों व कॉलेजों के सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इसे लेकर विवि में कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके अंतर्गत एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, पीबीएस कॉलेज बांका, पुराना इवनिंग कॉलेज सहित विवि के अंतर्गत अन्य जमीन जो अतिक्रमण किया गया है. कुलपति ने कहा कि मामले को लेकर कमेटी बनायी जा रही है. कमेटी उन जमीन का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
कमेटी बैंक इंटरेस्ट की करेगी जांच विवि, संबंधित इकाई व कॉलेजों के खाता में जमा राशि के तहत बैंक इंटरेस्ट कितना है. इसकी जांच की जायेगी. विवि प्रशासन ने मामले को लेकर कमेटी गठित की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है