15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शिक्षा विभाग को मिलेगा नया भवन, दो हफ्ते में होगा तैयार

जिले के शिक्षा विभाग का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. कोर्ट परिसर कैंपस में स्थित जिला परिषद भवन के पीछे बने नए और आधुनिक भवन में शिफ्ट होगा

जिले के शिक्षा विभाग का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. कोर्ट परिसर कैंपस में स्थित जिला परिषद भवन के पीछे बने नए और आधुनिक भवन में शिफ्ट होगा. बिहार राज्य आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएसआइडीसी) की निगरानी में तैयार हो रहा जी प्लस थ्री आकार का यह भवन लगभग पूरा हो चुका है. इस आधुनिक भवन में कयी तरह की सुविधाएं होंगी, जिसमें विभाग से जुड़े तमाम कार्यालय एक ही छत के नीचे होगा. भवन में रंग-रोगण का काम पूरा हो गया है. दो हफ्ते के भीतर इसे विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा. निगम के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि भवन में फाइनल टच का काम पूरा हो चुका है. पिछले दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नए भवन का निरीक्षण किया था. करीब 4.67 करोड़ रुपये की लागत से बने इस भवन में शिक्षा विभाग की सभी शाखाएं एक ही छत के नीचे काम करेंगी. नए कार्यालय में बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल, कंप्यूटर हॉल, किचन और वाहन पार्किंग की सुविधा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इससे विभागीय कार्यप्रणाली अधिक सुचारू और पारदर्शी होगी. आमजन और शिक्षकों को अब अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक नए भवन की साफ-सफाई के बाद पिछले द्वार के जमीन पक्कीकरण का काम ही बचा हुआ है.

2021 में शुरू हुआ था निर्माण

शिक्षा विभाग के नए भवन का निर्माण वर्ष 2021 में शुरू हुआ था, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से काम रोक दिया गया था. उस समय हजरत बेलाल नामक एजेंसी को 3.5 करोड़ रुपये में काम का टेंडर मिला था. बाद में विभाग ने एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली. बाद में नई डीपीआर बनाकर दोबारा टेंडर जारी किया गया. जबकि दूसरी एजेंसी को काम सौंपा गया. उक्त कंपनी ने 2023 के इसे लगभग पूरा कर दिया.

10 साल बाद पूरा हुआ सपना

शिक्षा विभाग को नया भवन मिलने में पूरे 10 साल लग गए. 2015 में ही भवन निर्माण के लिए स्वीकृति और लगभग 85 लाख रुपये की शुरुआती राशि जारी की गई थी, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया. धीरे-धीरे लागत बढ़ती रही और अब 2025 में जाकर यह सपना साकार होने जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel