जिले के शिक्षा विभाग का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. कोर्ट परिसर कैंपस में स्थित जिला परिषद भवन के पीछे बने नए और आधुनिक भवन में शिफ्ट होगा. बिहार राज्य आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएसआइडीसी) की निगरानी में तैयार हो रहा जी प्लस थ्री आकार का यह भवन लगभग पूरा हो चुका है. इस आधुनिक भवन में कयी तरह की सुविधाएं होंगी, जिसमें विभाग से जुड़े तमाम कार्यालय एक ही छत के नीचे होगा. भवन में रंग-रोगण का काम पूरा हो गया है. दो हफ्ते के भीतर इसे विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा. निगम के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि भवन में फाइनल टच का काम पूरा हो चुका है. पिछले दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नए भवन का निरीक्षण किया था. करीब 4.67 करोड़ रुपये की लागत से बने इस भवन में शिक्षा विभाग की सभी शाखाएं एक ही छत के नीचे काम करेंगी. नए कार्यालय में बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल, कंप्यूटर हॉल, किचन और वाहन पार्किंग की सुविधा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इससे विभागीय कार्यप्रणाली अधिक सुचारू और पारदर्शी होगी. आमजन और शिक्षकों को अब अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक नए भवन की साफ-सफाई के बाद पिछले द्वार के जमीन पक्कीकरण का काम ही बचा हुआ है.
2021 में शुरू हुआ था निर्माण
10 साल बाद पूरा हुआ सपना
शिक्षा विभाग को नया भवन मिलने में पूरे 10 साल लग गए. 2015 में ही भवन निर्माण के लिए स्वीकृति और लगभग 85 लाख रुपये की शुरुआती राशि जारी की गई थी, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया. धीरे-धीरे लागत बढ़ती रही और अब 2025 में जाकर यह सपना साकार होने जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

