13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशाल के शतकीय पारी से जमुई टीम की आसान जीत

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गये मुकाबले में जमुई टीम ने लखीसराय टीम को पांच विकेट से पराजित कर दिया

भागलपुर सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गये मुकाबले में जमुई टीम ने लखीसराय टीम को पांच विकेट से पराजित कर दिया. जमुई के बल्लेबाज विशाल ने 113 रनों की शानदार पारी खेली. 50 ओवर में लखीसराय टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 38.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में रवि विनोद ने 73, सनी ने 43 और अंकित राज ने 37 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में जमुई की ओर से अमन कुमार सिंह ने पांच व शुभम सिंह ने तीन विकेट व काव्य वेद ने एक विकेट चटकाया. जवाब में जमुई की टीम ने 37 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिया. बल्लेबाजी में विशाल ने 113 रनों की शानदार पारी खेली. रमीज राजा ने 36 रन का योगदान दिया. लखीसराय की ओर से गेंदबाजी में जोरावर ने दो, रवि विनोद ने दो व रंजन ने एक विकेट अपने नाम किये. मैच में अंपायर मनोहर कुमार और राघव ठाकुर थे. स्कोरिंग अंकित अमृत राज व शिवम कुमार ने किया. बुधवार को लखीसराय व मुंगेर टीम के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर डॉ आनंद कुमार मिश्रा, सुबीर मुखर्जी, डॉ जयशंकर ठाकुर, डाॅ विश्वनाथ, डॉ अर्जुन कुमार, मोहम्मद रहमतुल्लाह, सचिव प्रो मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel