भागलपुर एक अप्रैल से स्कूली बच्चों को ऑटो व ई-रिक्शा से ले जाने पर पूर्ण रूप से रोक है, बावजूद शहर में कई ई-रिक्शा वाले विभाग के आदेश को नहीं मानते हुए स्कूली बच्चों को लेकर आवागम कर रहे हैं. निर्देश का पालन पूरी तरह हो इसके लिए जिला परिवहन विभाग ने टीम बनाकर कार्रवाई की. गुरुवार को टीम ने बच्चों को स्कूल लेकर जाने वाले कई ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है. एमवीआइ एसएन मिश्रा ने बताया कि एक अप्रैल से बच्चों को लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. बताया कि बुधवार और गुरुवार को अभियान चलाकर 37,500 रुपया का जुर्माना ई-रिक्शा चालकों पर लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है