दुर्गा पूजा महासमिति की शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी. महासमिति के अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस बैठक में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किये गये. इस दौरान महासमिति के अध्यक्ष अभय घोष सोनू, महासचिव जयनंदन आचार्य, संरक्षक कमल जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल और कोषाध्यक्ष तरुण घोष ने उपस्थित सभी पूजा समितियों, श्रद्धालुओं और भक्तजनों से शांति, सद्भाव और सुरक्षा की अपील की. वहीं बैठक के दौरान कई प्रमुख निर्णय लिये गये. इस दौरान शांति एवं सद्भावना बनाये रखने के लिए सभी श्रद्धालुओं से अपील की गयी. पूजा पंडाल में विशेष ध्यान रखा जायेगा कि महिला और बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही, नशे की हालत में पंडाल में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. पूजा स्थल पर केवल भक्ति भावना से ओतप्रोत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. पूजा पंडालों में बिजली का उपयोग आवश्यकता के अनुसार किया जायेगा. बिजली विभाग से उचित शुल्क जमा कर अस्थायी विद्युत कनेक्शन प्राप्त किया जायेगा. विसर्जन शोभा यात्रा में अश्लील और आपत्तिजनक प्रदर्शनों से बचने की अपील की गयी. साथ ही, नशे की हालत में शोभा यात्रा में भाग लेने से भी परहेज करने को कहा गया. सभी पूजा समितियों को पंडाल में अग्निरोधी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी गयी है. निर्धारित समय के अनुसार विसर्जन शोभा यात्रा का आयोजन 03 अक्तूबर को 03:00 बजे से किया जायेगा. यात्रा स्टेशन चौक से शुरू होकर, विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए काली विसर्जन घाट मायागंज में समाप्त होगी. महासमिति ने पर्यावरण संरक्षण, नारी सुरक्षा, नशा मुक्ति और पॉलीथिन मुक्ति के प्रति समाज को जागरूक करने की अपील की. बैठक में महासमिति के संरक्षक भगवान यादव, मानिक पासवान, डॉ प्रोफेसर आनंद मिश्रा, चिकित्सा प्रभारी अशोक सरकार, मीडिया प्रभारी रवि आचार्य, सह मीडिया प्रभारी विशाल कुमार, अंकेक्षक पवन कुमार साह, विधि सलाहकार सुरवीन भट्ट, उपाध्यक्ष सुनंदा रक्षित, संगीता तिवारी, गौरव गोस्वामी, पिंकी बागोरिया, लाहरी टोला दुर्गा पूजा समिति के राहुल केसरी, सोनू गुप्ता, इंजीनियर रवि इत्यादि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

