23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: बाइपास पर अचानक धू-धू कर जल उठा डंपर ट्रक, पाया काबू

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के बाइपास रोड गोपालपुर रेलवे फ्लाइओवर ब्रिज के चढ़ाव पर बुधवार रात करीब 8 बजे एक डंपर 18 चक्का ट्रक में अचानक आग लग गयी.

प्रतिनिधि, सबौर

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के बाइपास रोड गोपालपुर रेलवे फ्लाइओवर ब्रिज के चढ़ाव पर बुधवार रात करीब 8 बजे एक डंपर 18 चक्का ट्रक में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर पूरी तरह से जल गया. जानकारी पाकर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो बड़ी और दो छोटी गाड़ी पहुंची. ट्रक में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पाने में अग्निशमन विभाग को करीब एक घंटे का वक्त लग गया. ट्रक के चालक ब्रजेश कुमार यादव और खलासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वे लोग ट्रक जेएच 18 एम2358 को कटिहार के गेड़ाबाड़ी से अनलोड कर वापस साहेबगंज लौट रहे थे. बाइपास पर लंबा जाम लगा था. फ्लाइओवर ब्रिज पर चढ़ने के दौरान उन्होंने जाम में फंस कर अपने ट्रक को रोक दिया था.जाम को देखने के लिए दोनों ट्रक से उतर गये. इसी बीच अचानक उनके ट्रक के इंजन और ड्राइवर चेंबर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग पूरी ट्रक फैल गयी. इधर, घटना के बाद सभी वाहनों के चालक किसी तरह अपने वाहनों को लेकर वहां से निकले. वहीं घटना को देखने और फोटो खींचने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जिसे नियंत्रित करने के लिए जीरोमाइल और सबौर थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. घटना की वजह से बाइपास पर लगे जाम ने और भी बड़ा रूप ले लिया. जिसे नियंत्रित करने के लिए भागलपुर यातायात पुलिस के डीएसपी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel